पालघर, तीन फरवरी महाराष्ट्र के पालघर जिले में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने के कारण 11 बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दयानंद सूर्यवंशी ने बताया कि उन सभी की हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर हैं।
पांच से 12 वर्ष के सभी बच्चों ने सोमवार को कीरत गांव में एक शादी में खाना खाने के बाद उल्टी की शिकायत की और उन्हें सोमता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
मंगलवार को उन्हें कासा स्थित ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉ सूर्यवंशी ने बताया कि भोजन के नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।