108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस 3 जनवरी से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में होगी आयोजित, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

By फहीम ख़ान | Updated: December 29, 2022 07:17 IST2022-12-29T07:15:02+5:302022-12-29T07:17:17+5:30

108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस के उद्घाटन के बाद आयोजित होने वाले पहले सत्र का मार्गदर्सन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार व वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रा. अजयकुमार सूद मार्गदर्शन करेंगे.

108th Indian Science Congress at Rashtrasant Tukdoji Maharaj Nagpur University from January 3 | 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस 3 जनवरी से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में होगी आयोजित, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

3 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन (फाइल फोटो)

नागपुर: राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय को 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस की मेजबानी करने का सम्मान मिला है. आगामी 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद आयोजित होने वाले पहले सत्र में केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार व वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रा. अजयकुमार सूद मार्गदर्शन करेंगे. यह सत्र विश्वविद्यालय के फार्माकोलॉजी विभाग के ए.के. डोरले सभागृह में दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. 

‘इंडिया-2020 : विज्ञान व प्रौद्योगिकी- चुनौतियां और अवसर’ की अवधारणा पर आधारित इस सत्र में प्रा. सूद ‘टेक्नोलॉजी की अभिसरण क्रांति : भारत आगे बढ़ रहा है’ विषय पर संबोधित करेंगे. 

इस अवसर पर एसआरएम विद्यापीठ, आंध्रप्रदेश के प्र-कुलपति प्रा. डी. नारायण राव उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सरकार के भू-विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन ‘भारत का ब्ल्यू इकॉनॉमिक पॉलिसी मसौदा : चुनौतियां और अवसर’ विषय पर मार्गदर्शन करेंगे. 

केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले ‘भारत की समृद्धि के लिए उच्च कार्यक्षम जैव-उत्पादन’ विषय पर संबोधित करेंगे, जबकि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. चंद्रशेखर ‘भारत में स्थायी प्रौद्योगिकी की दिशा में जा रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ विषय पर मार्गदर्शन करेंगे. सीएसआईआर के महासंचालक डॉ. एन. कलैसेल्वी के मार्गदर्शन में सत्र का समापन होगा.

किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन 4 जनवरी से

इंडियन साइंस कांग्रेस के अंतर्गत 10 से 17 वर्ष वर्ग के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन होगा. इस सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन 4 जनवरी को किया जाएगा. प्रदर्शनी में किशोरवयीन विद्यार्थियों द्वारा किए गए अनुसंधान प्रदर्शित किए जाएंगे. 

सम्मेलन में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (एनसीएससी) द्वारा चयनित बालवैज्ञानिकों के अनुसंधान शामिल किए गए हैं. यह सम्मेलन एनसीईआरटी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसमें एनसीएससी से चयनित 61, एनसीईआरटी के 10 और अन्य 20 प्रतिभागियों के अनुसंधान शामिल रहेंगे. विभाग प्रमुख डॉ. निशिकांत राऊत ने शालेय विद्यार्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है.

Web Title: 108th Indian Science Congress at Rashtrasant Tukdoji Maharaj Nagpur University from January 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे