पुडुचेरी में कोविड-19 के 108 नये मामले सामने आये

By भाषा | Published: November 4, 2020 04:12 PM2020-11-04T16:12:43+5:302020-11-04T16:12:43+5:30

108 new cases of Kovid-19 were reported in Puducherry. | पुडुचेरी में कोविड-19 के 108 नये मामले सामने आये

पुडुचेरी में कोविड-19 के 108 नये मामले सामने आये

पुडुचेरी, चार नवम्बर पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 108 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,429 गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 597 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि संघ शासित प्रदेश में जहां 108 नए मरीज सामने आएं वहीं संक्रमण से स्वस्थ हुए 419 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

बयान के अनुसार संक्रमण के अब तक सामने आए कुल 35,429 मरीजों में से फिलहाल 2129 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 32703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अनुसार वर्तमनान में कोविड-19 से मृत्यु दर और संक्रमण से स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.69 प्रतिशत और 92.31 प्रतिशत है।

पुडुचेरी में अभी तक 3.21 लाख नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 2.82 लाख नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि बाकी नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Web Title: 108 new cases of Kovid-19 were reported in Puducherry.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे