हरियाणा के सोनीपत और फरीदाबाद जिलों में कोविड-19 के क्रमश: 1077 एवं 1537 नये मामले

By भाषा | Updated: May 6, 2021 22:29 IST2021-05-06T22:29:27+5:302021-05-06T22:29:27+5:30

1077 and 1537 new cases of Kovid-19 in Sonipat and Faridabad districts of Haryana respectively. | हरियाणा के सोनीपत और फरीदाबाद जिलों में कोविड-19 के क्रमश: 1077 एवं 1537 नये मामले

हरियाणा के सोनीपत और फरीदाबाद जिलों में कोविड-19 के क्रमश: 1077 एवं 1537 नये मामले

सोनीपत : फरीदाबाद, छह मई हरियाणा के सोनीपत एवं फरीदाबाद जिलों में आज कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 1077 एवं 1537 नये मामले सामने आये । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को 1077 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 36781 हो गयी ।

उपायुक्त ने बताया कि संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 158 हो गयी है । उन्होंने बताया कि आज 1744 मरीज संक्रमण मुक्त हुये ।

अधिकारी ने बताया कि जिले में 7504 मामले उपचराधीन हैं ।

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद जिले में आज संक्रमण के 1537 नए मामले सामने आये जबकि 1332 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है।

उन्होंने बताया कि आज नौ मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद जिले में इससे मरने वालों की संख्या 550 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1077 and 1537 new cases of Kovid-19 in Sonipat and Faridabad districts of Haryana respectively.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे