केरल में कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आए, 11 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:00 IST2021-03-15T22:00:38+5:302021-03-15T22:00:38+5:30

1,054 new cases of Kovid-19 were reported in Kerala, 11 deaths. | केरल में कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आए, 11 मौतें हुईं

केरल में कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आए, 11 मौतें हुईं

तिरुवननंतपुरम, 15 मार्च केरल में सोमवार को कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आए और 11 मौतें हुईं। इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,92,673 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,407 हो गई।

राज्य में आज कुल 3,463 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जिससे अब तक राज्य में कुल 10,60,560 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 27,057 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में 1,43,461 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 4,152 राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 24 घंटों में 38,410 नमूनों की जांच की है और जांच की संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत है।

अब तक, राज्य में 1,23,29,604 नमूनों की जांच हो चुकी है।

वर्तमान में राज्य में 352 हॉटस्पॉट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,054 new cases of Kovid-19 were reported in Kerala, 11 deaths.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे