महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटे में 105 लोगों ने दम तोड़ा, 2190 नए मामले

By भाषा | Updated: May 27, 2020 22:55 IST2020-05-27T22:55:58+5:302020-05-27T22:55:58+5:30

अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है।

105 people died in 24 hours due to corona virus infection in Maharashtra, 2190 new cases | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटे में 105 लोगों ने दम तोड़ा, 2190 नए मामले

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 792 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 15,257 हो गयी।

मुंबई:  महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है।

उन्होंने बताया कि 32 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अबतक 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं।  

बता दें कि राज्यों से कोरोना वायरस के 6,000 से ज्यादा मामले आने के साथ ही बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा हो गयी । सरकार ने कहा है कि संक्रमण से ठीक होने की दर अब 42 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। वहीं देशभर में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,337 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 64,000 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी मिल चुकी है और 83,000 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है । सुबह के अपडेट में मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे में संक्रमण के 6,387 मामले और 170 मौतों के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 1,51,767 हो गए हैं और कुल 4,337 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक करीब 42.45 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। ’’ राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 792 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 15,257 हो गयी । दिल्ली में मृतकों की संख्या 303 हो चुकी है । तमिलनाडु में भी एक दिन में सर्वाधिक 817 नए मामले सामने आए । इसमें ऐसे लोग भी हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं।

राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 18,545 हो गयी । संक्रमण से छह और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 133 हो गयी । महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, ओडिशा, कर्नाटक, केरल और आंध्रप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से नए मामले सामने आए । केरल में 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद कोविड-19 के मामले 1,000 से ज्यादा हो चुके हैं । केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 445 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 1.7 लाख लोग निगरानी में हैं । राज्य में 552 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं और छह लोगों की मौत हुई है।

Web Title: 105 people died in 24 hours due to corona virus infection in Maharashtra, 2190 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे