जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 105 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 12, 2021 22:09 IST2021-09-12T22:09:38+5:302021-09-12T22:09:38+5:30

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 105 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
श्रीनगर, 12 सितंबर जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,904 हो गयी, जबकि दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 4,414 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 16, जबकि कश्मीर क्षेत्र से 89 मामले हैं। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 41 नये मामले, जबकि बारामूला जिले में 13 नये मामले सामने आए।
केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,285 है जबकि अब तक 3,21,205 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।