दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1041 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 127364

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:33 AM2020-07-24T05:33:37+5:302020-07-24T05:33:37+5:30

दिल्ली में 11 से 19 जुलाई के दरम्यान रोजाना संक्रमण के 1000 से 2000 के बीच मामले सामने आए हैं।

1041 new cases of corona infection in Delhi, total number of infected 127364 | दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1041 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 127364

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14554 रह गई, जो बुधवार को 14594 थीं।बृहस्पतिवार के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,745 हो गयी।दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26 रोगियों की मौत हुई है।

नयी दिल्लीदिल्ली में बृहस्पतिवार को और 1,041 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,27,364 हो गई है। इसके अलावा मृतकों की तादाद 3,745 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोमवार को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी, जो उसके अगले दिन यानि मंगलवार को बढ़कर 1,349 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बृहस्पतिवार के एक बुलेटिन के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26 रोगियों की मौत हुई है।

दिल्ली में 11 से 19 जुलाई के दरम्यान रोजाना संक्रमण के 1000 से 2000 के बीच मामले सामने आए हैं। 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए हैं। राजधानी में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,554 रह गई, जो बुधवार को 14,594 थी।

यहां 23 जून को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे। बृहस्पतिवार के बुलेटिन के अनुसार यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,745 हो गयी जबकि कुल मामले 1,27,364 तक पहुंच गये।  

Web Title: 1041 new cases of corona infection in Delhi, total number of infected 127364

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे