राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,262 नए मामले, 42 और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 19, 2021 01:15 IST2021-04-19T01:15:43+5:302021-04-19T01:15:43+5:30

10,262 new cases of corona virus infection in Rajasthan, 42 more deaths | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,262 नए मामले, 42 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,262 नए मामले, 42 और लोगों की मौत

जयपुर,18 अप्रैल राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से दो विधायकों के संक्रमित होने के साथ ही इस संक्रमण के रिकॉर्ड 10,262 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,617 हो गई। इसके साथ ही, 42 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते राज्य में अब तक 3,151 लोगों की मृत्यु हुई है।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,135 हो गई है।

चूरू से सादुलपुर की विधायक कृष्णा पूनियां और जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दोनों विधायकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार रात जारी संशोधित आंकड़ों के अनुसार राज्य में रिकार्ड 10262 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,617 हो गई है जिनमें 67,135 रोगी उपचाराधीन हैं।

पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1963, जोधपुर में 1695, कोटा में 1116, उदयपुर में 1001, भीलवाड़ा में 550, अलवर में 546, अजमेर 350, बीकानेर में 330, डूंगरपुर में 201, सीकर में 197 नए मरीज सामने आए।

उन्होंने बताया कि राज्य में आज 3084 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,44,331 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बीते चौबीस घंटे में कोटा में 13, जोधपुर में सात, जयपुर-उदयपुर में चार-चार, बीकानेर में तीन, अलवर-चूरू में दो-दो, भरतपुर-दौसा-डूंगरपुर-गंगानगर-नागौर-राजसमंद-सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10,262 new cases of corona virus infection in Rajasthan, 42 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे