दिल्ली में कोविड-19 के 101 नये मामले, चार और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:08 IST2021-06-29T20:08:42+5:302021-06-29T20:08:42+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 101 नये मामले, चार और लोगों की मौत
नयी दिल्ली, 29 जून दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर सोमवार को 0.10 से आंशिक रूप से बढ़ कर 0.15 हो गई।
वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 24,971 पहुंच गई।
सोमवार को शहर में 59 नये मामले सामने आए थे, जो इस साल किसी एक दिन की सबसे कम संख्या थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।