गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, 132 रोगी ठीक हुए
By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:16 IST2020-12-09T20:16:07+5:302020-12-09T20:16:07+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, 132 रोगी ठीक हुए
पणजी, नौ दिसंबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 और मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 703 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 47,056 मरीज ठीक हो चुके हैं
गोवा में अभी 1,277 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य में अब तक कुल 3,64,672 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।