भुवनेश्वर में सौ प्रतिशत टीकाकरण का दावा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 23:31 IST2021-08-03T23:31:44+5:302021-08-03T23:31:44+5:30

100% vaccination claim in Bhubaneswar | भुवनेश्वर में सौ प्रतिशत टीकाकरण का दावा

भुवनेश्वर में सौ प्रतिशत टीकाकरण का दावा

भुवनेश्वर, तीन अगस्त ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सौ प्रतिशत कोविड रोधी टीकाकरण होने का दावा किया गया है।

भुवनेश्वर नगरपालिका के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों और मौतों की संख्या के मामले में सबसे ऊपर है तथा दो अगस्त तक इस क्षेत्र में टीके की 18,77,178 खुराक दी जा चुकी हैं।

नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि 10,71,676 लोगों को टीके की पहली खुराक और 8,05,502 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

शहर की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 8.43 लाख है और पिछले 10 साल में यह बढ़कर 11 लाख से अधिक हो गई है।

अधिकारियों ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही टीके की खुराक दिए जाने के मौजूदा निर्देशों और आंकड़ों के अनुसार भुवनेश्वर ने 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 100% vaccination claim in Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे