नोएडा में 13 दिन में कोविड-19 से मौत के 100 मामले सामने आए

By भाषा | Published: May 2, 2021 07:23 PM2021-05-02T19:23:33+5:302021-05-02T19:23:33+5:30

100 cases of death due to Kovid-19 in 13 days in Noida | नोएडा में 13 दिन में कोविड-19 से मौत के 100 मामले सामने आए

नोएडा में 13 दिन में कोविड-19 से मौत के 100 मामले सामने आए

नोएडा, दो मई उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से मौत के पहले 100 मामले 343 दिन में सामने आए थे जबकि अगले 100 मामले 13 दिन में ही सामने आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह जिला राज्य के बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक हैं। जिले में कोविड-19 से 237 लोगों की मौत हो चुकी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,261 है।

अधिकारियों ने कहा कि जिले में कोविड-19 से मौत का पहला मामला 8 मई 2020 को सामने आया था, जब नोएडा के सेक्टर 22 के निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 अप्रैल 2021 को जारी आंकड़ों के अनुसार उस दिन दो रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 100 हो गई थी।

वहीं, कोविड-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित गौतमबुद्ध नगर जिले में मौत के अगले 100 मामले केवल दो सप्ताह में सामने आए। महामारी के चलते शनिवार तक उत्तर प्रदेश में 13,162 जबकि देशभर में 2.15 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 100 cases of death due to Kovid-19 in 13 days in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे