बिहार में फर्जी तरीके से 10 हजार लोगों ने किया पासपोर्ट बनवाने का प्रयास, पुलिस जांच के बाद रद्द किया गया आवेदन

By एस पी सिन्हा | Updated: September 15, 2025 16:50 IST2025-09-15T16:50:17+5:302025-09-15T16:50:23+5:30

पुलिस वेरिफिकेशन में यह खुलासा हुआ था कि वे गलत दस्तावेज़ों के सहारे पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे थे। जांच में सामने आया कि इनमें से 5 हजार आवेदन तत्काल पासपोर्ट के लिए थे। श्रमिकों ने फर्जी आधार नंबर, जन्म प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रस्तुत कर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की। 

10 thousand people tried to get passports made fraudulently in Bihar, application was canceled after police investigation | बिहार में फर्जी तरीके से 10 हजार लोगों ने किया पासपोर्ट बनवाने का प्रयास, पुलिस जांच के बाद रद्द किया गया आवेदन

बिहार में फर्जी तरीके से 10 हजार लोगों ने किया पासपोर्ट बनवाने का प्रयास, पुलिस जांच के बाद रद्द किया गया आवेदन

पटना: विदेशों मे रोजगार की लालसा लिए कई लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किए जाने का खुलासा हुआ है। मामला सामने आते ही पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा बिहार में 10 हजार लोगों के पासपोर्ट आवेदन रद्द कर दिए गए। दरअसल, पुलिस वेरिफिकेशन में यह खुलासा हुआ था कि वे गलत दस्तावेज़ों के सहारे पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे थे। जांच में सामने आया कि इनमें से 5 हजार आवेदन तत्काल पासपोर्ट के लिए थे। श्रमिकों ने फर्जी आधार नंबर, जन्म प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रस्तुत कर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की। 

बताया जाता है कि अधिकांश श्रमिक किसी जाली एजेंट के बहकावे में आकर यह जोखिम उठा बैठे। इन एजेंटों ने 20 से 50 हजार रुपये तक की ठगी की। हर साल बड़ी संख्या में बिहार के मजदूर अरब देशों में रोजगार के लिए जाते हैं। इस लालसा का फायदा उठाते हुए कई एजेंट फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी कराते हैं। जब पुलिस सत्यापन करती है, तो यह खेल फंस जाता है और श्रमिकों के विदेश जाने का सपना अधूरा रह जाता है।क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने श्रमिकों को चेतावनी जारी की है। 

निर्देशों में कहा गया है कि केवल मान्यता प्राप्त एजेंट से ही पासपोर्ट बनवाएँ और किसी भी तरह के जाली दस्तावेज़ या एजेंट के बहकावे में न आएँ। गलत कागजात से आवेदन करने पर भविष्य में कानूनी परेशानी और विदेश में समस्याएँ हो सकती हैं। फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने वाले कई मजदूर विदेश में फंस जाते हैं, जिनके वीडियो और शिकायतें सोशल मीडिया पर भी सामने आती हैं। इस तरह न केवल उनका रोजगार जोखिम में पड़ता है, बल्कि उनका भविष्य भी अनिश्चित हो जाता है।

बिहार से विदेश रोजगार के लिए जाने वाले श्रमिकों को चाहिए कि वे केवल मान्यता प्राप्त एजेंट से ही पासपोर्ट बनवाएँ।फर्जी दस्तावेज या झूठे आधार नंबर का प्रयोग न करें।पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में सभी कागजात सत्यापित और वैध हों। अधिकारियों का कहना है कि सख्त निगरानी और जागरूकता से ही इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

Web Title: 10 thousand people tried to get passports made fraudulently in Bihar, application was canceled after police investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे