नागालैंड में कोविड-19 के 10 नए मामले
By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:25 IST2021-11-21T20:25:12+5:302021-11-21T20:25:12+5:30

नागालैंड में कोविड-19 के 10 नए मामले
कोहिमा, 21 नवंबर नागालैंड में रविवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,050 हो गयी। वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 695 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था। संक्रमण के सभी नए मामले दीमापुर जिले से हैं।
अधिकारी के मुताबिक नागालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के पांच मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 30,173 हो गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 126 है। संक्रमण से ठीक होने की दर 94.14 प्रतिशत है। राज्य टीकाकरण अधिकारी ऋतु थुर्री के मुताबिक नागालैंड में अब तक 7,23,707 लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 4,06,652 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।