झारखंड में कोविड-19 से 10 और मौत, 427 नए मामले

By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:18 IST2021-06-04T19:18:54+5:302021-06-04T19:18:54+5:30

10 more deaths due to Kovid-19 in Jharkhand, 427 new cases | झारखंड में कोविड-19 से 10 और मौत, 427 नए मामले

झारखंड में कोविड-19 से 10 और मौत, 427 नए मामले

रांची, चार जून झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मार्च, 2020 से प्रारंभ हुई महामारी में मृतकों की संख्या 5021 हो गयी जबकि संक्रमण के 427 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,930 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कुल 3,39,930 संक्रमितों में से 3,27,372 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 7537 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 5021 अन्य की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 51,125 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 427 संक्रमित पाये गये।

रिपोर्ट में बताया गया कि नए संक्रमितों में रांची में 48 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 43 और धनबाद में 46 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं।

इसी प्रकार राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई। पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में दो-दो लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 more deaths due to Kovid-19 in Jharkhand, 427 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे