कोरोना संकटः हरियाणा के झज्जर में सामने आए संक्रमण के 10 नए मामलों में 9 सब्जी बेचने वाले, मचा हड़कंप
By गुणातीत ओझा | Updated: April 30, 2020 10:48 IST2020-04-30T10:48:28+5:302020-04-30T10:48:28+5:30
हरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रणदीप पुनिया ने बताया कि झज्जर में गुरुवार को 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन नए मामलों में 9 मरीज सब्जी बेचने वाले हैं और एक नर्स है।

हरियाणा के झज्जर में सामने आए संक्रमण के 10 नए मामलों में 9 सब्जी बेचने वाले
हरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रणदीप पुनिया ने बताया कि झज्जर में गुरुवार को 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन नए मामलों में 9 मरीज सब्जी बेचने वाले हैं और एक नर्स है। ये सभी 9 लोग बहादुरगढ़ सब्जी मंडी से संबंधित हैं। वहीं, झज्जर मंडी का एक आढ़ती और एक मजदूर है। दोनों दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी लाते थे। कोरोना से संक्रमित स्टाफ नर्स बहादुरगढ़ जिले की है। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है, साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है। झज्जर जिले में अब 18 केस हो गए हैं। वहीं, प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 325 हो गई है। बुधवार को फरीदाबाद में एक मरीज ठीक हुआ है। कुल 225 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पतालों में 100 मरीज भर्ती हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 13 नए केस आए हैं। झज्जर में 12 व नूंह में 1 मरीज मिला है।
10 #COVID19 positive cases found in Jhajjar. 9 out of them are vegetable vendors who have a history of travelling to Delhi and one is a nurse at a hospital. The total cases in Jhajjar district are 18: Chief Medical Officer (CMO) Dr Randeep Puniya. #Haryana
— ANI (@ANI) April 30, 2020
हरियाणा 78 प्रतिशत पुरुष संक्रमण के शिकार
हरियाणा में कोविड-19 के मरीजों में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं और संक्रमण के कुल मामलों में से कई युवा वर्ग में आते हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े साझा करते हुए बताया था कि संक्रमण के कुल मामलों में से 46 प्रतिशत तबलीगी जमात के सदस्यों से संबंधित हैं। विज ने कहा कि 25 अप्रैल तक राज्य में 273 मामलों के आंकड़ों के मुताबिक 78 प्रतिशत मरीज पुरुष थे जबकि 22 प्रतिशत महिलाएं थीं। कुल मामलों में से 74 लोग 25 से 34 वर्ष की आयु के थे, 53 लोग 15 से 24 वर्ष की उम्र के थे, 22 मरीज 65 से 74 साल की उम्र के थे जबकि कोई भी मरीज 85 वर्ष से अधिक आयु का नहीं था।
दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमा बंद
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से लगी राज्य की सीमाओं को बंद कर दिया गया है, लेकिन आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति दी जाएगी। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले लोगों पर सख्त प्रतिबंध होंगे। विज ने कहा कि जहां तक कोविड-19 मामलों का संबंध है, अगर सीमाएं 15-20 दिनों तक बंद रहीं तो हरियाणा अच्छी स्थिति में रहेगा। विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है… आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति दी जाएगी। अगर हरियाणा की सभी सीमाएं 15-20 दिनों के लिए बंद कर दी जाती हैं, तो राज्य अच्छी स्थिति (कोरोना वायरस के खतरे के लिहाज से) में होगा।’’ विज ने बताया कि आवश्यक सेवाओं और उनसे जुड़े लोगों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीमाओं को पार करने की अनुमति दी जाएगी। गत 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्य सरकार ने वाहनों और लोगों के सीमा पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा, "प्रतिबंध और सख्त होंगे।" विज ने कहा, ‘‘ज्यादातर वे लोग संक्रमित हो रहे हैं, जो दिल्ली में काम करते हैं और हरियाणा में रहते हैं तथा जो लोग उनके संपर्क में आते हैं। हरियाणा में उनके कारण मामले बढ़ रहे हैं।’’