अमेरिका में नवम्बर के पहले 10 दिन में सामने आए कोविड-19 के 10 लाख मामले
By भाषा | Updated: November 11, 2020 09:38 IST2020-11-11T09:38:30+5:302020-11-11T09:38:30+5:30

अमेरिका में नवम्बर के पहले 10 दिन में सामने आए कोविड-19 के 10 लाख मामले
वाशिंगटन, 11 नवम्बर (एपी) अमेरिका में नवम्बर की शुरुआत से अभी तक कोविड-19 के 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
कई राज्यों में मंगलवार को सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इलिनॉयस में 12,000 और विस्कॉन्सिन में सात हजार से अधिक नए मामले सामने आए। विस्कॉन्सिन में गवर्नर ने वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता एवं सहयोग का आग्रह किया।
मृतक संख्या भी लगातार बढ़ रही है और कई राज्यों में अब अस्पताल भी लगभग पूरे भर चुके हैं। इंडियाना में मंगलवार को वायरस से 63 लोगों की मौत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।