लाइव न्यूज़ :

malegaon sugar factory election result 2025: शरद पवार पर भारी अजित पवार?, नीलकंठेश्वर पैनल 17 सीट पर आगे, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 11:49 IST

malegaon sugar factory election result 2025: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) द्वारा गठित बलिराजा सहकार पैनल तीसरा दावेदार है।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव मतपत्रों से हुआ।सभी 20 सीटों के नतीजे घोषित करने में समय लगेगा।

पुणेः विधानसभा चुनाव के बाद अब पूरे राज्य की निगाहें मालेगांव सहकारी शक्कर कारखाना चुनाव पर टिकी हैं। इन चुनावों में खुद अजित पवार ने ताल ठोंक दी है। इस कारण मालेगांव सहकारी शक्कर कारखाना में पहले चरण की मतगणना के बाद फिर से कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चंद्रराव टावरे के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और अजित पवार के नीलकंठेश्वर पैनल के 17 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं चंद्रराव टावरे के सहकार बचाओ पैनल के 4 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 

अब तक आए नतीजों में अजित पवार को एकमात्र विजयी उम्मीदवार घोषित किया गया है। बीस उम्मीदवारों के नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं। सहकार बचाओ संघवी समूह से पैनल के चंद्रराव टावरे और रंजीत खलाटे, महिला समूह से राजश्री कोकरे और बारामती समूह से नेताजी गवारे आगे चल रहे हैं। मतगणना में देरी के कारण दूसरे दौर की मतगणना सुबह 5:30 बजे शुरू हुई है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाला नीलकंठेश्वर पैनल जिले के मालेगांव सहकारी चीनी मिल के चुनाव में बढ़त बनाए हुए है, जहां उनके चाचा शरद पवार द्वारा समर्थित एक समूह भी मैदान में है। अजित पवार ने चीनी मिल के चुनाव में अपनी सीट जीत ली। वहीं पहले दौर की मतगणना पूरी होने के बाद उनका पैनल 17 सीट पर बढ़त बनाए हुए था।

नीलकंठेश्वर पैनल वर्तमान में चीनी कारखाने में सत्ता संभाल रहा है। चंद्रराव टावरे के नेतृत्व वाले सहकार बचाव पैनल के अलावा, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) द्वारा गठित बलिराजा सहकार पैनल तीसरा दावेदार है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव मतपत्रों से हुआ। उन्होंने कहा कि सभी 20 सीटों के नतीजे घोषित करने में समय लगेगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने चार दशक के बाद किसी सहकारी मिल के चुनाव में खड़े होने का फैसला किया। एक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, रविवार को हुए चुनाव में क्षेत्र के गन्ना किसानों के समूह 'ए' में 19,549 मतदाता थे, जबकि समूह 'बी' में 102 मतदाता थे। समूह ‘बी’ में चीनी मिल से संबद्ध विभिन्न सहकारी निकायों के सदस्य हैं।

शरद पवार ने कहा था कि अगर अजित पवार द्वारा समर्थित सत्तारूढ़ पैनल ने राकांपा (एसपी) से जुड़े लोगों को साथ लिया होता, तो उनकी पार्टी को प्रतिद्वंद्वी पैनल बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। दूसरी ओर, अजित ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि राकांपा (एसपी) के किसी वरिष्ठ नेता ने इस संबंध में उनसे बात नहीं की। 

टॅग्स :महाराष्ट्रअजित पवारPuneशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट

क्राइम अलर्ट5 वर्षीय लड़की के घर के पास देखा, 32 वर्षीय शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर बहलाया, रेप के बाद गला घोंटकर हत्या

भारत“मुंबई के खजाने को लूटने वाले रहमान डकैत” कौन है?, एकनाथ शिंदे ने कहा-‘धुरंधर महायुति’ गठबंधन देगा जवाब?

भारतमहाराष्ट्र विधान मंडल में विपक्ष के नेताओं का न होना सत्ताधारी दलों के लिए शर्म की बात?, संजय राउत ने कहा-बीजेपी और सीएम फडणवीस ने अपमान करने का लगातार किया काम

भारत‘लोकमत महागेम्स’ के कारण खेल संस्कृति मैदान पर फिर नजर आने लगी: सीएम फडणवीस

भारत अधिक खबरें

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतWATCH: एमपी में एम्बुलेंस ड्राइवर की हेकड़ी बीमार पति की उल्टी साफ करने के लिए महिला को किया मजबूर किया, वीडियो वायरल हुआ