लाइव न्यूज़ :

पुराने वीडियो में गंजे व्यक्ति का मजाक उड़ाते नजर आए विल स्मिथ, यूजर्स बोले- इंटरनेट कभी नहीं भूलता

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 31, 2022 11:47 IST

अभिनेता विल स्मिथ ने हाल-फिलहाल में कॉमेडियन क्रिस रॉक को उनकी पत्नी का मजाक बनाने को लेकर थप्पड़ मारा था, जिसके बाद से ये थप्पड़कांड चर्चा में है। इस बीच स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद एक गंजे व्यक्ति का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर विल स्मिथ का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक गंजे आदमी का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है।इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि इंटरनेट कभी नहीं भूलता।इस साल ऑस्कर अवॉर्ड विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने वाली घटना को लेकर चर्चा में है।

लॉस एंजिलिसः कहा जाता है कि इंटरनेट कभी भी चीजें भूलता नहीं है। कहीं न कहीं ये बात सच भी है। ऐसे में अगर ऑस्कर अवॉर्ड में हुए विल स्मिथ के थप्पड़कांड को देखा जाए तो अब सोशल मीडिया पर स्मिथ के कुछ पुराने वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनको लेकर एक बार फिर एक्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी में से एक पुराना वीडियो है, जिसमें विल स्मिथ को एक गंजे व्यक्ति का मजाक उड़ाते हुए देखा जा रहा है। यूजर्स के बीच एक्टर का ये पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग लगातार कह रहे हैं इंटरनेट कुछ नहीं भूलता।

बता दें कि इस साल ऑस्कर अवॉर्ड गोल्डन ट्रॉफी या ग्लैमरस सितारों की वजह से नहीं बल्कि विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने वाली घटना को लेकर चर्चा में है। मालूम हो कि रॉक को स्मिथ ने अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ, जिन्हें एलोपेशिया (गंजापन/खालित्य) की बीमारी है, का मजाक उड़ाने को लेकर थप्पड़ मारा था। इस थप्पड़कांड के बीच अब एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें विल स्मिथ एक गंजे आदमी का भी मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। 

वायरल हो रही क्लिप 1991 में द आर्सेनियो हॉल शो में ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के विजेता की उपस्थिति से है। उस समय स्मिथ द फ्रेश प्राइस ऑफ बेल-एयर थे। क्लिप में वह इन-हाउस बैंड के बास वादक का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो क्लिप में गंजा नजर आ रहा है। विल स्मिथ को पुराने वीडियो में कहते सुना जा सकता है, "बास वादक? उसे एक नियम मिला। उसे हर सुबह अपना सिर को वैक्स करना पड़ता है। यह एक नियम है! वह नियमों का पालन करता है, यार। वह नियमों का पालन करता है।" 

स्मिथ के इतना कहने के बाद वीडियो में कैमरा बास वादक की ओर जाता है, जो इस मजाक के जवाब में मुस्कुराते हुए नजर आए। जैसे ही कैमरा विल स्मिथ पर वापस जूम होता है तो कोई उन्हें असभ्य कह रहा होता है। इसपर स्मिथ जवाब देते हैं, "ये मजाक है।" गौरतलब है कि अवॉर्ड नाइट के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के मुंडा सिर का मजाक बनाया था।

साल 1997 में आई डेमी मूर की फिल्म जीआई जेन का जिक्र करते हुए क्रिस रॉक ने कहा था कि अब जेडा जीआई जेन 2 का इंतजार नहीं कर सकती हैं। वहीं, विल स्मिथ को रॉक की ये बात पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद उन्होंने स्टेज पर जाकर रॉक को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि बाद में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से माफी भी मांगी। बताते चलें कि जेडा पिंकेट स्मिथ जिस एलोपेसिया एरीटा नाम की बीमारी से ग्रसित हैं वो एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। इस बीमारी में जगह-जगह से सिर से बाल कम होने लगते हैं। 

टॅग्स :ऑस्कर अवार्डसोशल मीडियाट्विटरHollywoodहॉलीवुड सेलिब्रिटी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

ज़रा हटकेVIDEO: खाने की प्लेट चटता दिखा कुत्ता, LLRM मेडिकल कॉलेज के मेस का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

बिदेशी सिनेमा अधिक खबरें

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बिदेशी सिनेमाजादूगर मैलियस और स्कार्सेसे की श्रद्धांजलि ‘ह्यूगो’

बिदेशी सिनेमाकठपुतलियों का असली संसार और संगीत के सहारे जीवन 

बिदेशी सिनेमाAvatar 3 trailer: जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन फिल्म 'अवतार 3' का ट्रेलर आउट, कैसे और कहां देखें फिल्म का ट्रेलर