‘स्टार वॉर्स’ के च्युबाका का निधन, दुनिया भर के फैंस में दुख की लहर

By भाषा | Updated: May 3, 2019 15:11 IST2019-05-03T15:11:49+5:302019-05-03T15:11:49+5:30

star wars chubaka dies | ‘स्टार वॉर्स’ के च्युबाका का निधन, दुनिया भर के फैंस में दुख की लहर

‘स्टार वॉर्स’ के च्युबाका का निधन, दुनिया भर के फैंस में दुख की लहर

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्टार वॉर्स’ में वूकी योद्धा च्युबाका का किरदार निभाकर दुनियाभर में कई प्रशंसकों का दिल जीतने वाले अभिनेता पीटर मैह्यू का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को अभिनेता के ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करके जानकारी दी कि मैह्यू का मंगलवार को टेक्सास स्थित उनके घर में निधन हो गया।

ब्रितानी मूल के अभिनेता मैह्यू एक पुलिसकर्मी के बेटे थे। उनका कद सात फुट तीन इंच था। वह लंदन के एक अस्पताल में काम करते थे तभी ‘स्टार वॉर्स’ के फिल्म निर्माता चार्ल्स श्नाइर ने उनमें एक अभिनेता देखा।



 

उनकी पहली फिल्म ‘सिनबाद एंड द आई ऑफ द टाइगर’ थी लेकिन उन्हें पहचान ‘स्टार वॉर्स’ से मिली। मैह्यू के परिवार में उनकी पत्नी एंगी और तीन बच्चे हैं। 

Web Title: star wars chubaka dies

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे