लीक के बाद 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का रिलीज हुआ आधिकारिक ट्रेलर, इस बार बढ़ गई है टॉम हॉलैंड के दुश्मनों की तादात

By अनिल शर्मा | Updated: August 24, 2021 13:35 IST2021-08-24T12:54:32+5:302021-08-24T13:35:01+5:30

सोशल मीडिया पर रविवार रात मार्वल की बहुप्रतीक्षित "स्पाइडर-मैन: नो वे होम" का ट्रेलर लीक होने के बाद इसका अब आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

Spider-Man No Way Home Trailer Officially Drops Multiverse Villains Descend on Tom Holland | लीक के बाद 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का रिलीज हुआ आधिकारिक ट्रेलर, इस बार बढ़ गई है टॉम हॉलैंड के दुश्मनों की तादात

लीक के बाद 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का रिलीज हुआ आधिकारिक ट्रेलर, इस बार बढ़ गई है टॉम हॉलैंड के दुश्मनों की तादात

Highlightsफिल्म में एमजे के रूप में जेंडाया हैं तो वहीं नेड लीड्स के रूप जैकब बैटलन दिखाई देंफिल्म का हाल ही में ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हो गया थाफिल्म इसी साल 17 दिसंबर को रिलीज होगी

'Spider-Man: No Way Home' Trailer Out: सोशल मीडिया पर रविवार रात मार्वल की बहुप्रतीक्षित "स्पाइडर-मैन: नो वे होम" का ट्रेलर लीक होने के बाद इसका अब आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होने से पहले ही फिल्म के ट्रेलर का अनएडिटेड वर्जन यूट्यूब पर लीक हो गया था। हालांकि यूट्यूब और अन्य जगहों से ट्रेलर को तुरंत हटवा दिया गया था। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ने भी साफ किया था कि लीक वीडियो ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’का ही ट्रेलर था।

अब सोनी मोशन पिक्चर्स ग्रुप के सीईओ टॉम रोथमैन ने टॉम हॉलैंड और बेनेडिक्ट कंबरबैच की टिप्पणियों के साथ ट्रेलर वीडियो साझा किया है। क्लिप में पीटर पार्कर को अपने अब तक के सबसे क्रूर दुश्मन - अतीत का सामना करते हुए देखा जा सकता है। "नो वे होम" के ट्रेलर में कई कथानक मौजूद हैं। 

इसमें अल्फ्रेड मोलिना के डॉक्टर ऑक्टोपस, जेमी फॉक्सक्स के इलेक्ट्रो और विलेम डैफो के ग्रीन गोब्लिन शामिल हैं। सबसे हालिया स्पाइडर के सीक्वल में, पार्कर की असली पहचान फिल्म के अंतिम क्षणों में उजागर हुई थी। अब जोखिम और गंभीर परिणामों का सामना करते हुए, हाई स्कूल के छात्र पार्कर का जीवन अराजकता में बदल गया है।

ट्रेलर में हॉलैंड कोस्टार जेंडाया से कहता है- "रिकॉर्ड के लिए, मैं आपसे कभी झूठ नहीं बोलना चाहता था, लेकिन आप किसी को कैसे बताते हैं कि आप स्पाइडर मैन हैं?" एक अलौकिक समाधान की तलाश में, पार्कर डॉक्टर स्ट्रेंज (कम्बरबैच) की ओर मुड़ता है, एक ऐसे जादू की तलाश में जो मौजूद चीजों को पूर्ववत कर देगा और उन्हें वैसे ही सेट कर देगा जैसे वे थे। 

फिल्म में एमजे के रूप में जेंडाया हैं तो वहीं नेड लीड्स के रूप जैकब बैटलन दिखाई देंगे। वहीं मारिसा टोमेई ऑन्टी के रूप में हैं। जॉन वाट्स ने हॉलैंड श्रृंखला की अपनी तीसरी किस्त का निर्देशन किया है।

वहीं फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा फैंस के सामने की है। तरण ने ट्वीट कर बताया कि 17 दिसंबर  को ‘स्पाइडर-मैन’ रिलीज होगी।

बता दें कि साल 2002 में स्पाइडरमैन’ की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टोबी मैग्वायर स्पाइडरमैन के रोल में नजर आए थे। ये फिल्म स्पाइडरमैन कॉमिक्स की शुरूआती कहानी पर ही आधारित थी। इसके बाद इस शृंखला की दो और फिल्में ‘स्पाइडरमैन-2’ साल 2004 में तो  ‘स्पाइडरमैन-3’ 2007 में रिलीज हुई थी। इन तीनों फिल्मों को सैम रैमी ने डायरेक्ट किया था।

 गौरतलब है कि साल 2012 में निर्देशक मार्क वेब ने ‘स्पाइडरमैन’ को रीबूट किया और ‘द अमेज़िंग स्पाइडरमैन’ को पेश किया था। इस सीरीज़ की दूसरी और आखिरी फ़िल्म आई थी ‘द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2’।

 

Web Title: Spider-Man No Way Home Trailer Officially Drops Multiverse Villains Descend on Tom Holland

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे