आकाशीय बिजली की चपेट में आया सिंगर माइली साइरस का विमान, हुई इमरजेंसी लैंडिंग, साझा किया वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: March 24, 2022 10:39 IST2022-03-24T10:25:49+5:302022-03-24T10:39:58+5:30

माइली साइरस ने विमान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे प्रशंसकों और सभी को मेरी असुनसियन की उड़ान के बारे में सुनकर चिंतित होना पड़ा।" "हमारा विमान एक बड़े अप्रत्याशित तूफान में फंस गया था और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।

Singer Miley Cyrus's plane was hit by lightning plane forced to make emergency landing | आकाशीय बिजली की चपेट में आया सिंगर माइली साइरस का विमान, हुई इमरजेंसी लैंडिंग, साझा किया वीडियो

आकाशीय बिजली की चपेट में आया सिंगर माइली साइरस का विमान, हुई इमरजेंसी लैंडिंग, साझा किया वीडियो

Highlightsअमेरिकी सिंगर माइली साइरस का विमान आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आ गया माइली ने हादसे का वीडियो और विमान को हुए नुकसान की तस्वीर साझा की हैगायिका पराग्वे जा रही थीं तभी उनका विमान आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आ गया

अमेरिकाः म्यूजिक फेस्टिवल के लिए जा रहीं अमेरिकी सिंगर माइली साइरस का विमान आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आ गया जिसकी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। गायिका ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हादसे की जानकारी दी है।

माइली ने बताया है कि उनका विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया है। गायिका ने पोस्ट के साथ एक वीडियो और विमान को हुए नुकसान की तस्वीर भी साझा की है। माइली ने बताया कि वह बुधवार म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पराग्वे जा रही थीं। विमान में गायिका के साथ उनके सभी क्रू, बैंड, दोस्त और परिवार के कुछ लोग साथ में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी लोग सुरक्षित हैं।

साइरस ने लिखा, "मेरे प्रशंसकों और सभी को मेरी असुनसियन की उड़ान के बारे में सुनकर चिंतित होना पड़ा।" "हमारा विमान एक बड़े अप्रत्याशित तूफान में फंस गया था और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। मेरे चालक दल, बैंड, दोस्त और परिवार जो मेरे साथ यात्रा कर रहे थे, आपातकालीन लैंडिंग के बाद सुरक्षित हैं। आई लव यू।" साइरस ने एक तस्वीर पोस्ट की जहां विमान को हुए नुकसान को देखा जा सकता है। 
 

Web Title: Singer Miley Cyrus's plane was hit by lightning plane forced to make emergency landing

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे