हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सलमा हायेक अपनी बोल्ड तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों वह अपनी एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में है। सलमा ने साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म डेस्पराडो से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया है। सलमा ने बताया कि इस फिल्म के लिए सेक्स सीन शूट करने उनके लिए आसान नहीं था।
सलमा ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात की खबर नहीं थी कि फिल्म में कोई सेक्स सीन भी फिल्माया जाना है। जब उन्हें इस किरदार का ऑफर मिला था तब उन्हें नहीं बताया गया था। हालांकि, बाद में सलमा इस सीन को करने के लिए राजी हो गई। सलमा ने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर रॉड्रिग्स को वह अपना भाई मानती थी, यही वजह थी कि वह इस सीन को करने के लिए राजी हो गई।
सेक्स सीन शूट करते समय रोने लगी ती सलमा हायेक
सलमा ने बताया कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो वह पिता और भाई के साथ इसे देखने गई। तब वह उस सीन के समय थिएटर से बाहर चले गए थे। उस सीन के खत्म होने के बाद दोनों वापस आए। सलमा ने बताया कि उनके पिता और भाई उस सीन को देखकर शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे।
मां लक्ष्मी की फोटो शेयर कर सुर्खियों में आई थी सलमा हायेक
सलमा हायेक ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट से सभी को चौंका दिया था। सलमा ने मां लक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वे उनकी मदद से अपने अन्दर की खूबसूरती को महसूस करती हैं। मां लक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए सलमा लिखती हैं, 'जब मैं अपनी अंदरूनी खूबसूरती से जुड़ना चाहती हूं तो मैंने अपनी मैडिटेशन मां लक्ष्मी पर ध्यान लगाकर शुरू करती हूं। वो हिन्दू धर्म में धन, भाग्य, प्रेम, सुन्दरता, माया, खुशी और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं।