Oscars 2019 : 'ग्रीनबुक' को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 25, 2019 10:50 IST2019-02-25T08:29:38+5:302019-02-25T10:50:10+5:30

Oscars Awards 2019: हॉलीवुड का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड यानी 91वां ऑस्कर अवॉर्ड शुरू हो गया है।

oscar awards 2019 live update hollywood- academy awards | Oscars 2019 : 'ग्रीनबुक' को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

Oscars 2019 : 'ग्रीनबुक' को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

Oscars Awards 2019: हॉलीवुड का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड यानी 91वां ऑस्कर अवॉर्ड शुरू हो गया है। विनर के नामों की घोषणा होनी लगी है।  रेजिना किंग को मिला बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है। 

यहां देखें लाइव अपडेट


-रोमा के लिए Alfonso Cuaron को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
-अ स्टार इज बॉर्न के गाने शैलो ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
-महेर्शाला अली ने ग्रीन बुक के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर
-बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड Spider-Man: Into The Spider-Verse को मिला
ग्रीन बुक को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
- 'ग्रीन बुक' ने जीता बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड




-ओलिविया कोलमैन ने जीता ऑस्कर, बनी बेस्ट एक्ट्रेस
- ऑस्कर फॉर बेस्ट एक्टर (मेल): बोहेमियन रैप्सॉडी के हीरो रमी मलिक को अवॉर्ड


-फिल्म 'ए स्टार इज बार्न' में गाए लेडी गागा के गाने Shallow को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर। लेडी गागा के लिए ये पल बेहद खास है, ये उनका पहला ऑस्कर है।
-इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंटी अवॉर्ड


-ऑस्कर फॉर डॉक्यूमेंटरी कैटेगरी (शॉर्ट फिल्म) में पीरियड फिल्म को अवॉर्ड
-फिल्म ग्रीन बुक में शानदार अभिनय के लिए अमेरिकन एक्टर मेहरशला अली ने जीता बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
-बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर के लिए मेहरशला अली को मिला ऑस्कर
-बेस्ट फॉरेन फिल्म लैंग्वेज कैटेगरी में रोमा ने जीता ऑस्कर


-Bohemian Rhapsody ने जीता बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड के लिए ऑस्कर
-फिल्म रोमा को मिला बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के लिए ऑस्कर
-ब्लैक पैंथर ने जीता बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन


-बेस्ट मेकअप और हेयरस्टायल के लिए मिला फिल्म वाइस को ऑस्कर
-बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए रुथ कार्टर को मिला ऑस्कर
रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर
-रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर
-रेड कार्पेट पर खूबसूरत रेड ड्रेस में नज़र आईं ब्रिटिश अदाकारा

हनाह बिचलर और जे हार्ट ने फिल्म ब्लैक पेंथर के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। हनाह पहली अफ्रीकन-अमेरिकन  महिला थीं जो इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं थी और इस अवॉर्ड के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। 

आपको बता दें कि भारत में ऑस्कर अवार्ड आज यानि सोमवार सुबह दिखाया जा रहा है। इस बार कुल 8 फिल्में बेस्ट पिक्चर की रेस में हैं।

English summary :
Oscars 91st Academic Awards 2019: Hollywood's most popular oscar award 2019 best famous movie Winner's names have been announced. Regina King got the Oscar award for Best Supporting Actress.Green Book Movie won oscar award 2019 for best movie


Web Title: oscar awards 2019 live update hollywood- academy awards

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे