तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतनेवाली लिविया रोड्रिगो के हाथ से गिरकर टूटी ट्रॉफी, सिंगर की प्रतिक्रिया हुई वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: April 5, 2022 08:48 IST2022-04-05T08:29:46+5:302022-04-05T08:48:49+5:30

ट्रॉफी टूटने के बाद ओलिविया के चेहरे का भाव और उनकी प्रतिक्रिया वायरल हो रही है। ट्रॉफी के नीचे गिरकर टूटने के बाद गायिका हक्का-बक्का रह जाती हैं।

Olivia Rodrigo does a Taylor Swift and breaks Grammy Award minutes after receiving it | तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतनेवाली लिविया रोड्रिगो के हाथ से गिरकर टूटी ट्रॉफी, सिंगर की प्रतिक्रिया हुई वायरल

तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतनेवाली लिविया रोड्रिगो के हाथ से गिरकर टूटी ट्रॉफी, सिंगर की प्रतिक्रिया हुई वायरल

Highlightsअमेरिकी गायिका-गीतकार ओलिविया रॉड्रिगो ने तीन पुरस्कार अपने नाम किएपुरस्कार जीतने के कुछ ही देर बाद उनके हाथ से गिरकर एक ट्रॉफी टूट गई

लॉस वेगासः  रविवार को लॉस वेगास में हुए 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में 19-वर्षीय अमेरिकी गायिका-गीतकार ओलिविया रॉड्रिगो ने तीन पुरस्कार अपने नाम किए। ओलिविया ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद कहा था कि उनका सपना पूरा हुआ। हालांकि उनकी खुशी कुछ ही क्षणों में काफूर हो गई, जब वह प्रेस रूम में आ रही थीं। उनके हाथ से गिरकर ग्रैमी की ट्रॉफी टूट गई। 

ड्राइवर्स लाइसेंस की गायिका को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट पॉप वोकल एल्बम और बेस्ट सोलो पॉप परफॉर्मेंस के लिए तीन पुरस्कार दिए गए। ओलिविया के प्रदर्शन ने समारोह को काफी रोमांचित बनाया। अपने प्रदर्शन और पुरस्कार से गायिका काफी अभिभूत थीं लेकिन प्रेस रूम में आने के दौरान उन्होंने अपनी एक ट्रॉफी गिराकर तोड़ दी। ऐसा ही हादसा टेलर स्विफ्ट के साथ साल 2010 में हुआ था जब उनके हाथ से भी ग्रैमी ट्रॉफी टूट गई थी।

ट्रॉफी टूटने के बाद ओलिविया के चेहरे का भाव और उनकी प्रतिक्रिया वायरल हो रही है। ट्रॉफी के नीचे गिरकर टूटने के बाद गायिका हक्का-बक्का रह जाती हैं। तस्वीरों में उनके चेहरे के भाव को देखकर उनकी प्रतिक्रिया को देखा जा सकता है। ट्रॉफी जीतने के बाद गायिका ने इस सपने का सच होना बताया। इसे उन्होंने अपने दोस्तों, माता-पिता और निर्माता को समर्पित किया। गायिका ने बताया कि बचपन में उनके माता-पिता ने काफी समर्थन दिया। उन्होंने बताया कि वह बचपन में जिमनास्ट बनना चाहती थीं।

 

Web Title: Olivia Rodrigo does a Taylor Swift and breaks Grammy Award minutes after receiving it

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे