नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की उपनगरीय लॉस एंजिलिस में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। वह 41 वर्ष के थे। हादसे में ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियाना की भी जान चली गई। ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के अनुसार हादसा कैलाबासास के पास पहाड़ियों में हुआ। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग मारे गए। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है।
ब्रायंट ने बास्केटबॉल में नाम कमाने के अलावा हॉलीवुड में भी झंडे गाड़ चुके हैं। उनके नाम एक ऑस्कर अवॉर्ड भी है। कोबे ने साल 2015 में बास्केटबॉल को एक प्रेम पत्र लिखा था। इस प्रेम पत्र पर 'डियर बास्केटबॉल' नाम से एक शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म बनाई गई तो इसे ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।