'ओपेनहाइमर' के एक सीन के दौरान आयरिश एक्टर सिलियन मर्फी ने पढ़ी गीता, भड़के हिन्दुस्तानी फैन्स; सोशल मीडिया पर आईं कमेंट्स की बाढ़

By अंजली चौहान | Published: July 22, 2023 09:53 AM2023-07-22T09:53:39+5:302023-07-22T10:08:07+5:30

'अमेरिकन प्रोमेथियस: द ट्रायम्फ एंड ट्रेजेडी ऑफ जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' ने जीवनी पर एक फिल्म बनाई गई है जिसमें भगवत गीता पढ़ने पर लोगों ने आपत्ति जताई है।

Cillian Murphy During a scene in 'Oppenheimer', Irish actor Cillian Murphy recited the Gita Indian fans were furious Flood of comments came on social media | 'ओपेनहाइमर' के एक सीन के दौरान आयरिश एक्टर सिलियन मर्फी ने पढ़ी गीता, भड़के हिन्दुस्तानी फैन्स; सोशल मीडिया पर आईं कमेंट्स की बाढ़

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsओपेनहाइमर फिल्म में एक्टर ने हिंदू ग्रंथ गीता का पाठ पढ़ा फिल्म में अंतरंग सीन के दौरान पढ़ी गीता सोशल मीडिया पर हिंदुओं ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली: आयरिश एक्टर सिलियन मर्फी और क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म 'ओपेनहाइमर' का दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के बाद फैन्स भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं।

मगर फिल्म रिलीज के साथ ही विवादों से घिरती नजर आ रही है। दरअसल, सिलियन मर्फी अभिनीत निर्देशक की बायोपिक ने भारतीय फैन्स को खूब आकर्षित किया है खासकर फिल्म को लेकर हुए एक खुलासे में जिसमें कहा गया है कि फिल्म के लिए एक्टर ने हिंदू धर्म की प्रमुख ग्रंथ भगवत गीता पढ़ी। हालांकि, अब यही गीता पढ़ने का जो सीन फिल्म में दिखाया गया है उसे देख हिंदुस्तानी फैन्स ने नाराजगी जताई है। 

गौरतलब है कि जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर, एक भौतिक विज्ञानी जिन्हें परमाणु बम बनाने का श्रेय दिया जाता है, फिल्म का फोकस हैं। ओपेनहाइमर लॉस एलामोस प्रयोगशाला के प्रमुख और मैनहट्टन प्रोजेक्ट में एक प्रमुख खिलाड़ी थे, जो परमाणु हथियार बनाने में अनुसंधान करने के लिए सरकार की एक पहल थी।

जबकि फ्लोरेंस पुघ ने जीन टैटलॉक का किरदार निभाया है। सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर का किरदार निभाया है। मर्फी ने कहा कि उन्होंने फिल्म रिलीज होने से पहले इसके लिए हिंदू पवित्र ग्रंथ पढ़ा था। गीता पढ़ने के इस सीन को फिल्म में एक अंतरंग दृश्य के दौरान दिखाया गया है। 

यह सीक्वेंस दर्शकों को पसंद नहीं आया, जिन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य को हटाए बिना इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति देने के लिए सीबीएफसी से सवाल किया। 

फैन्स का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है जो फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लेवी स्ट्रॉस के रूप में रॉबर्ट डाउनी ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मैंने किताब नहीं पढ़ी है लेकिन यहां गीता का दृश्य कई लोगों के लिए अपमानजनक होगा। लेकिन प्रोमेथियस पुस्तक को पढ़ने के बाद मुझे संस्कृत और गीता के साथ उनके संबंध के कुछ शब्द मिले। #ओपेनहाइमर 

ऐसे ही एक अन्य यूजर ने सीन में भगवत गीता पढ़े जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कमेंट किया है।

Web Title: Cillian Murphy During a scene in 'Oppenheimer', Irish actor Cillian Murphy recited the Gita Indian fans were furious Flood of comments came on social media

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे