ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन का हुआ निधन,51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2019 09:39 IST2019-04-30T09:39:38+5:302019-04-30T09:39:38+5:30

जॉन सिंगलटन के परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाए जाने के तुरंत बाद जॉन का निधन हो गया।

american film director john passes away at 51 | ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन का हुआ निधन,51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन का हुआ निधन,51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Highlightsऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं1992 में, सिंगलटन पहले अफ्रीकी-अमेरिकी फिल्म निर्माता बने

ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका निधन हो गया है। निर्देशक 51 साल के थे। जॉन सिंगलटन के परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाए जाने के तुरंत बाद जॉन का निधन हो गया।

जॉन को 21 अप्रैल को स्ट्रोक आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  एक हल्का स्ट्रोक के चलते वह अस्पताल में भर्ती थे । लेकिन अब उनके निधन की खबर आ रही है।

लॉस एंजेलिस में जन्मे, सिंगलटन को 1990 के दशक में अफ्रीकी-अमेरिकी निर्देशकों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता था। साल 1992 में, सिंगलटन पहले अफ्रीकी-अमेरिकी फिल्म निर्माता बने, जिन्हें उनकी पहली ही फिल्म Boyz N The Hood के लिए ऑस्कर में नामांकन हासिल हुआ था।

हाल ही में हुए थे भर्ती

21 अप्रैल को डायरेक्टर को भर्ती किया गया था। जारी एक बयान में उनके परिवार ने कहा था, "जॉन अभी आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। इस वक्त उन्हें और हमारे परिवार को निजता की जरूरत है। प्रशंसक, परिवार और सहकर्मी सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं, जिसकी हम सराहना करते हैं।"डॉक्टरों का कहना है कि यह एक हल्का स्ट्रोक है।

Web Title: american film director john passes away at 51

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे