सुल्तान जोहोर कप: लगातार चौथी जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में, मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को दी मात

By भाषा | Updated: October 10, 2018 19:48 IST2018-10-10T19:48:17+5:302018-10-10T19:48:17+5:30

शैलेंद्र लाकड़ा ने 43वें मिनट में भारत की बढ़त 5-3 कर दी। भारतीय टीम पर अंतिम क्षणों में गोल बचाने के लिये काफी दबाव था।

sultan of johor cup 2018 india beat australia to reach semifinal | सुल्तान जोहोर कप: लगातार चौथी जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में, मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को दी मात

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया

जोहोर बारू (मलेशिया), 10 अक्टूबर: भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने बुधवार को यहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की और साथ ही सुल्तान जोहोर कप के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की की। इस जीत से भारत अपने पूल में भी शीर्ष पर रहा। 

भारत ने खेल में दबदबे वाला प्रदर्शन किया। भले ही वे शुरू में पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाये लेकिन गुरसाहिबजीत सिंह ने पांचवें मिनट में मैदानी गोल करके भारत को 1-0 से बढ़त दिलायी। 

टीम ने इस अच्छी शुरुआत के बाद आगे भी दबदबा बनाये रखा तथा 11वें, 14वें और 15वें मिनट में गोल करके 4-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। ये गोल क्रमश: हसप्रीत सिंह, मनदीप मोर और विष्णुकांत सिंह ने किये। पहले क्वॉर्टर में चार गोल गंवाना मौजूदा चैंपियन के लिये करारा झटका था। 

भारतीय रक्षापंक्ति ने हालांकि दूसरे क्वॉर्टर में लचर प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने 18वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा। उसकी तरफ से पहला गोल करने वाले डैमन स्टीफन्स ने ही 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल भी किया। ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही तीसरा गोल भी कर दिया। 

शैलेंद्र लाकड़ा ने 43वें मिनट में भारत की बढ़त 5-3 कर दी। भारतीय टीम पर अंतिम क्षणों में गोल बचाने के लिये काफी दबाव था और ऐसे में 59वें मिनट में उसने पेनल्टी स्ट्रोक गंवा दिया। स्टीफन्स ने इस पर भी गोल करने में गलती नहीं की। 

भारत ने अंतिम क्षणों में हालांकि अच्छा बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को बराबरी का गोल नहीं करने दिया। भारत अपना पांचवां मैच 12 अक्टूबर को ब्रिटेन के खिलाफ खेलेगा।

Web Title: sultan of johor cup 2018 india beat australia to reach semifinal

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे