अजलन शाह कप: मनदीप सिंह की हैट-ट्रिक के बाद भारत ने कनाडा को 7-3 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

By सुमित राय | Updated: March 27, 2019 19:40 IST2019-03-27T19:30:27+5:302019-03-27T19:40:20+5:30

स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट-ट्रिक की मदद से भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर मलेशिया के इपोह में खेले जा रहे अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Sultan Azlan Shah Cup: India beat Canada by 7-3 to reach in final | अजलन शाह कप: मनदीप सिंह की हैट-ट्रिक के बाद भारत ने कनाडा को 7-3 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

अजलन शाह कप: मनदीप सिंह की हैट-ट्रिक के बाद भारत ने कनाडा को 7-3 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट-ट्रिक की मदद से भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर मलेशिया के इपोह में खेले जा रहे अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मनदीप ने 20वें, 27वें और 29वें मिनट में गोल दागे। भारतीय टीम की कनाडा के खिलाफ पिछले छह मैचों में यह चौथी जीत है। टीम ने इससे पहले एक ड्रॉ खेला था जबकि एक में उसे हार मिली थी।

भारतीय टीम मैच में शुरू से ही दबाव बनाकर खेल रही थी और हाफ टाइम तक भारत ने 4-0 की बढ़त बना ली थी। भारत की ओर से वरुण कुमार ने 12वें मिनट में पहला गोल किया था और बढत दिलाई थी। इसके बाद मनदीप ने हैट-ट्रिक गोल कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद कनाडा के लिए मार्क पीयरसन ने 35वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद भारत के लिए अमित रोहिदास ने 39वें, विवेक प्रसाद ने 55वें और नीलाकांता शर्मा ने 58वें मिनट में गोल दागा, जबकि कनाडा के लिए फिन बूथरायड ने 50वें और जेम्स वालास ने 57वें मिनट में गोल दागे।


भारतीय टीम की अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट में इस साल यह तीसरी जीत है और इसी के साथ टीम ने टूर्नामेंट में अपराजेय अभियान जारी रखा। ग्रुप चरण में भारत ने तीन मैच जीते और एक ड्रॉ खेलकर 10 अंक अर्जित किए। अब एक मैच बाकी रहते भारत फाइनल में पहुंच गया है। उसे शुक्रवार को पोलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है।

भारत ने पहले मैच में एशियाई चैम्पियन जापान को 2-0 से और मंगलवार को मेजबान मलेशिया को 4-2 से मात दी थी। भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला था। कोरिया सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि मलेशिया और कनाडा के छह अंक है।

English summary :
Azlan Shah Cup Hockey Tournament Match Updates, Highlights, Results, Full Scored:With the help of striker Mandeep Singh's hat-trick, India defeated Canada 7-3 and enter the finals of the Azlan Shah Cup hockey tournament being played in Ipoh, Malaysia.


Web Title: Sultan Azlan Shah Cup: India beat Canada by 7-3 to reach in final

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे