हॉकी विश्व कप के उद्घाटन में परफॉर्म करेंगे शाहरुख-एआर रहमान, 27 नवंबर को होगा कार्यक्रम
By सुमित राय | Updated: October 10, 2018 10:04 IST2018-10-10T10:04:22+5:302018-10-10T10:04:22+5:30
Hockey World Cup: शाहरुख खान अगले महीने हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के उद्घाटन में शामिल होंगे।

हॉकी विश्व कप के उद्घाटन में परफॉर्म करेंगे शाहरुख-एआर रहमान, 27 नवंबर को होगा कार्यक्रम
भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का खेल के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑनर हैं और मैचों के दौरान अक्सर ग्राउंड पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। शाहरुख खान अगले महीने हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के उद्घाटन में शामिल होंगे।
बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवंबर से ओडिशा में किया जाएगा, जबकि इसके उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 नवंबर को होगा। इसके लिए भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम को खासतौर पर तैयार किया गया है।
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान के अलावा दिग्गज संगीतकार एआर रहमान शामिल होंगे और वह प्रस्तुति भी देंगे। हॉकी वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए और हॉकी का समर्थन करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाहरुख खान और एआर रहमान का शुक्रिया अदा किया।
28 नवंबर से शुरू होने इस टूर्नामेंट में लीग स्तर पर हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 16 दिसंबर को ही तीसरे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा।