भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरे मैच में साउथ कोरिया से 0-4 से हारी, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

By भाषा | Updated: May 24, 2019 17:29 IST2019-05-24T17:28:53+5:302019-05-24T17:29:13+5:30

भारतीय महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया से 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा।

Indian Women's Hockey Team Lose 0-4 to South Korea in Inconsequential 3rd Match | भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरे मैच में साउथ कोरिया से 0-4 से हारी, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरे मैच में साउथ कोरिया से 0-4 से हारी, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

Highlightsभारतीय महिला हॉकी टीम को अंतिम मैच में दक्षिण कोरिया से 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा।भारतीय महिला टीम ने कोरिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

जिंचियोन (कोरिया), 24 मई। भारतीय महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया से 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा, हालांकि वह पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुकी थी। भारत ने इससे पहले दो मैचों में कोरिया पर लगातार 2-1 के अंतर से जीत हासिल कर सीरीज जीत ली थी।

मेजबानों ने सर्कल में काफी सफल हमले किये जिससे शुरू से ही भारतीय डिफेंस काफी दबाव में आ गया। मेजबानों ने पांच पेनल्टी कार्नर बनाये और 29वें मिनट में एक को गोल में तब्दील कर दिया। जांग हीसन ने यह गोल कर टीम के लिये शुरूआत की। किम ह्युंजी और कांग जिना ने 41वें मिनट में लगातार गोल कर डाले। तीन गोल गंवाने के बाद भारत का मनोबल गिर गया था। ली युरी ने 53वें मिनट में चौथा गोल दागा।

भारतीय कोच सोर्ड मारिने ने कहा, ‘‘सीखने की प्रक्रिया हमेशा उतार चढ़ाव भरी रहती है और आज ऐसा अनुभव था जहां हमें शुरू से ही झटके लगे जिससे हम उबर नहीं सके। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस अनुभव से सीख हासिल नहीं करेंगे।’’

Web Title: Indian Women's Hockey Team Lose 0-4 to South Korea in Inconsequential 3rd Match

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे