भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के लिए रवाना
By भाषा | Updated: August 11, 2019 17:47 IST2019-08-11T17:47:24+5:302019-08-11T17:47:24+5:30
Indian women's and men's and hockey teams: भारत की महिला और पुरुष हॉकी टीमें 17 अगस्त से शुरू हो रही ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के लिए रविवार को रवाना हो गईं

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (Pic: hockey India)
बेंगलुरु, 11 अगस्त: भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमें तोक्यो में 17 अगस्त से शुरू हो रही ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के लिए रविवार को रवाना हो गईं। भारत की पुरुष और महिला टीमों को इसी साल ओलंपिक क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना है। नवंबर में होने वाले क्वॉलिफायर से पहले दोनों टीमों को ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता से अच्छा अनुभव मिलने की उम्मीद है।
भारत की पुरुष टीम मेजबान जापान, न्यूजीलैंड और मलेशिया से खेलेगी जबकि महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया, चीन और जापान का सामना करना है।
भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के पास छाप छोड़ने का अच्छा मौका है क्योंकि ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए टीम चयन से पहले हमारे ऊपर नजरें रहेंगी।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि टेस्ट प्रतियोगिता से टीम को तोक्यो की परिस्थितियों को समझने का मौका भी मिलेगा जहां अगले साल ओलंपिक का आयोजन होना है।
डिफेंडर ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन को लेकर सकारात्मक हैं। इस स्थल पर खेलने से हमें वहां की परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी और हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं।’’
महिला टीम की कप्तान रानी ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट में उनकी टीम का लक्ष्य बेहतर रैंकिंग वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर भरी जीत दर्ज करने का होगा।
रानी ने टीम की रवानगी से पूर्व यहां कहा, ‘‘पिछले एक साल में हमने जापान और चीन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक टीम जिसके खिलाफ हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं वह ऑस्ट्रेलिया है। उनके खिलाफ जीत ओलंपिक क्वॉलिफायर की हमारी तैयारी पर बड़ा असर डालेगी। ’’ पुरुष टीम अपना पहला मैच मलेशिया के खिलाफ खेलेगी जबकि महिला टीम 17 अगस्त को मेजबान जापान से भिड़ेगी।