कप्तान रानी रामपाल के गोल के बाद ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के दो गोल की बदौलत भारत ने रविवार को फाइनल में मेजबान जापान को 3-1 से हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने हिरोशिमा हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियन पर शानदार जीत हासिल की।
जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने टीम की बस में जमकर जश्न मनाया। सभी खिलाड़ी जमकर डांस किया और खास अंदाज में अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। टीम के जश्न का ये वीडियो हॉकी इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भारतीय महिला टीम के खिताब जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत युवा खिलाड़ियों को इस खेल में अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करेगी। मोदी ने ट्वीट किया, 'असाधारण खेल, शानदार नतीजा। हमारी टीम को महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट जीतने के लिए बधाई।'
कप्तान रानी ने तीसरे ही मिनट में ही भारत को बढ़त दिला दी, लेकिन कानोन मोरी ने जापान के लिए 11वें मिनट में गोल कर बराबरी दिला दी। इसके बाद गुरजीत ने 45वें और 60वें मिनट में गोल कर टीम की जीत सुनिश्वित की। दुनिया की नौंवे नंबर की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर पहले ही 2020 ओलंपिक क्वालिफायर के अंतिम दौर के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी। रानी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं, जबकि गुरजीत शीर्ष स्कोरर रहीं।