लाइव न्यूज़ :

सुल्तान जोहोर कप: भारत फाइनल में ब्रिटेन से हारा, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

By भाषा | Updated: October 14, 2018 10:53 IST

Sultan of Johor Cup: भारतीय हॉकी टीम को फाइनल में ब्रिटेन से 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा

Open in App

जोहोर बारू (मलेशिया), 14 अक्टूबर: भारतीय जूनियर पुरूष टीम को सुल्तान जोहोर कप अंडर-18 हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां ब्रिटेन ने 3-2 से हरा दिया जिससे उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

भारतीय टीम ने हालांकि अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार किया जब उसने कांस्य पदक जीता था। ब्रिटेन की टीम पिछले सत्र में इस टूर्नामेंट की उप विजेता थी। फाइनल मैच का नतीजा भी दोनों टीमों के शुक्रवार को हुए आखिरी लीग मैच की तरह ही रहा। इस मैच में भी ब्रिटेन ने भारत को इसी अंतर से हराया था। 

भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल के शुरूआती क्षणों में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। विष्णुकांत सिंह ने चौथे मिनट में रिबाउंड पर गोलकर भारत का खाता खोला। टीम हालांकि इस बढ़त को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख सकी और सातवें मिनट में डेनियल वेस्ट ने ब्रिटेन मैदानी गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। 

दूसरे क्वॉर्टर में भी भी खेल बराबरी का रहा जहां दोनों टीमों ने एक समान दमखम दिखाया और एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन किसी को भी गोल करने का मौका नहीं मिला। ब्रिटेन की टीम तीसरे कॉर्टर में अपने खेल का स्तर ऊंचा किया। जेम्स ओएटेस के 39वें और 43वें मिनट में किए गये दो गोल ने खेल का रुख बदल दिया। इस क्वॉर्टर में ब्रिटेन ने अपनी बढ़त 3-1 कर ली। 

भारतीय टीम ने चौथे क्वॉर्टर में वापसी पूरी कोशिश की लेकिन टीम को सफलता 55वें मिनट में मिली जब अभिषेक के गोल से स्कोर 2-3 हो गया। इसके बाद हालांकि भारतीय टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। 

टॅग्स :भारतीय हॉकी टीमब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वकौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

कारोबारदीपक को चाहे जितना नीचे रखें, मगर लौ उसकी ऊपर रहती है

विश्वभारत में कैम्पस खोलने जा रहे ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय?, विदेशी विवि कैम्पसों का स्वागत, पर हमारे शिक्षा संस्थान कहां हैं?

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...