हॉकी वर्ल्ड कप: दुनियाभर के 194 देशों में देखे जाएंगे मैच, भुवनेश्वर में होगा आयोजन

By सुमित राय | Published: November 27, 2018 09:58 AM2018-11-27T09:58:16+5:302018-11-27T09:58:16+5:30

ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के मैच दुनिया के 194 देशों में प्रसारित किए जाएंगे।

Hockey World Cup TV coverage reaches in 194 countries | हॉकी वर्ल्ड कप: दुनियाभर के 194 देशों में देखे जाएंगे मैच, भुवनेश्वर में होगा आयोजन

हॉकी वर्ल्ड कप

ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के मैच दुनिया के 194 देशों में प्रसारित किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

एफआईएच ने बताया कि पिछले विश्व कप की तुलना में इस साल के टूर्नामेंट के प्रसारण में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुनियाभर के 194 देशों में 30 प्रसारणकर्ताओं द्वारा यह प्रसारण किया जाएगा। वहीं जिन क्षेत्रों में मीडिया अधिकार काम नहीं कर रहे हैं, वे एफआईएच यूट्यूब चैनल के जरिए इसके मैच देख सकते हैं।

28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होगा आयोजन

बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवंबर से ओडिशा में किया जाएगा, जबकि इसके उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 नवंबर को होगा। इसके लिए भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम को खासतौर पर तैयार किया गया है। 28 नवंबर से शुरू होने इस टूर्नामेंट में लीग स्तर पर हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 16 दिसंबर को ही तीसरे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा।

हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मैच

ग्रुप सी में मौजूद भारत का पहला मुकाबला 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम का दूसरा लीग मुकाबला दो दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ होगा। टीम इंडिया अपना अंतिम ग्रुप मैच आठ दिसंबर को कनाडा के खिलाफ खेलेगी।

Web Title: Hockey World Cup TV coverage reaches in 194 countries

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे