Hockey World Cup: हमारा लक्ष्य बिना गोल खाए कनाडा को हराना है: भारतीय कोच हरेंद्र सिंह

By भाषा | Published: December 7, 2018 10:15 PM2018-12-07T22:15:04+5:302018-12-07T22:15:04+5:30

Hockey World Cup: भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि वह कनाडा के खिलाफ क्लीन शीट के साथ जीत दर्ज करना चाहते हैं

Hockey World Cup: I want a clean sheet says coach Harendra Singh before match vs Canada | Hockey World Cup: हमारा लक्ष्य बिना गोल खाए कनाडा को हराना है: भारतीय कोच हरेंद्र सिंह

भारत की नजरें कनाडा के खिलाफ जीत पर

भुवनेश्वर, 07 दिसंबर: भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वे पुरुष हॉकी विश्व कप में अन्य नतीजों पर निर्भरता के बिना ही आगे बढ़कर अपनी सफलता की कहानी लिखने की कोशिश करेगी। 

भारतीय टीम ने अभी तक एक जीत दर्ज की है और एक ड्रॉ खेला है जिससे वह पूल सी में बेहतर गोल औसत (प्लस चार) के बूते ओलंपिक रजत पदकधारी बेल्जियम से आगे शीर्ष पर है। 

भारत शनिवार को अपने अंतिम पूल मैच में कनाडा से खेलेगा जबकि बेल्जियम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। चारों पूल से शीर्ष टीमें सीधे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जायेंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अंतिम आठ में प्रवेश करने के लिये एक दूसरे से क्रॉस ओवर मुकाबले खेलेंगी। 

हरेंद्र ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'हमारा लक्ष्य पूल में शीर्ष पर रहने का है, भले ही बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का नतीजा कुछ भी हो। हमारा भाग्य हमारे हाथों में है।' उन्होंने कहा, 'हम पूल में और गोल अंतर में अब भी दूसरे स्थान पर हैं, वे (कनाडा) निचले स्तर पर है। उन्हें हमारे स्तर तक आने दीजिये, तब देखेंगे। हमारा गोल औसत काफी बेहतर है।'

हरेंद्र ने कहा, 'हमें दो चीजों की उम्मीद है। एक तो शीर्ष पर रहें और दूसरा हम किसी से गोल नहीं खायें।' कोच ने साथ ही कहा कि भारत ने कनाडा के खिलाफ खेलने के लिये अलग तरह की शैली तैयार की है और वे इसे शनिवार को मैच में अपनाने की कोशिश करेंगे। 

उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलियाई विश्लेषक के बारे में कहा, 'कोच के तौर पर मैं हमेशा विश्लेषण करता हूं। ज्यादातर खिलाड़ी जो यहां आये हैं, क्रिस सिरिएलो ने ज्यादातर का सामना किया है। इसलिये वह जो सलाह देता है, वो काफी अहम है। हम कल कुछ अलग तरह की हॉकी खेलेंगे और खेल व परिस्थितियों के हिसाब से वैरिएशन करने की कोशिश करेंगे।'

Web Title: Hockey World Cup: I want a clean sheet says coach Harendra Singh before match vs Canada

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे