Hockey World Cup 2018: भारत के मैचों का पूरा कार्यक्रम, जानिए कब और कहां से देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 28, 2018 12:35 PM2018-11-28T12:35:24+5:302018-11-28T12:41:16+5:30

Hockey World Cup 2018: भारतीय टीम को पूल सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है, जानिए कहां से देख सकते हैं मैचों का लाइव प्रसारण

Hockey World Cup 2018: India full schedule, squad, timing, date, Live Telecast, Live Streaming | Hockey World Cup 2018: भारत के मैचों का पूरा कार्यक्रम, जानिए कब और कहां से देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत की नजरें 43 साल बाद खिताब पर

भारतीय हॉकी टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूल सी के मैच से हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में अपने अभियान  की शुरुआत करेगी। आठ बार की ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम अब तक सिर्फ एक बार ही वर्ल्ड कप जीत पाई है और वह भी उसने 43 साल पहले 1975 में पाकिस्तान को फाइनल में 2-1 से हारते हुए जीता था। 

भारत की मेजबानी में आखिरी बार हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन 2010 में किया गया था, जिसमें भारतीय टीम आठवें स्थान पर रही थी। 1975 में खिताब जीतने के बाद से पिछले 10 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पांचवें स्थान पर रहना रहा है, जो उसने 1982 वर्ल्ड कप में हासिल किया था।

15वीं रैंक वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 5वीं रैंक वाली भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है और उसके इस मैच में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने की उम्मीद है। भारतीय टीम की कमान मनप्रीत सिंह के हाथों में है, जबकि टीम के उपकप्तान हैं चिंगलेन साना सिंह।

16 टीमों वाले इस वर्ल्ड कप में टीमों को चार पूल में बांटा गया है, जिसमें भारत को पूल सी में दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम और कनाडा के साथ  रखा गया है। इस ग्रुप में भारत से अच्छी रैंक सिर्फ बेल्जियम (तीसरी रैंक) की है जबकि कनाडा (11वीं रैंक) और दक्षिण अफ्रीका (15वीं रैंक) की रैंकिंग भारत से नीचे है। 

हर पूल की विजेता टीमें सीधे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों क्रॉस ओवर राउंड में पहुंच जाएंगी और दूसरे ग्रुप की इसी स्थान पर रहने वाली टीमों के मैच खेलेंगी। अंत में, क्रॉस ओवर राउंड से निकलने वाली चार विजेता टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी।

भारतीय टीम 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, इसके बाद 2 दिसंबर को बेल्जियम और 8 दिसंबर को कनाडा के खिलाफ पूल सी के मैच खेलेगी।  

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के लिए भारत का कार्यक्रम: 

28 नवंबर 2018: भारत vs दक्षिण अफ्रीका, शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार)

2 दिसंबर 2018: भारत vs बेल्जियम,  शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार)

8 दिसंबर 2018: भारत vs कनाडा, शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार)

हॉकी वर्ल्ड कप 2018: कब खेले जाएंगे क्वॉर्टर, सेमी और फाइनल

हॉकी वर्ल्ड कप के चारों क्वॉर्टर फाइनल 12 और 13 दिसंबर को आयोजित होंगे। वहीं इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 15 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं फाइनल और तीसरे स्थान की टीम के लिए मैच 16 दिसंबर को होगा। 

Hockey World Cup 2018 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: 

पीआर श्रीजेश, कृष्णा बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह खदंगम, सुरेंद्र कुमार ,अमित रोहिदास, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह कुंगुजम, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, अक्षदीप सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और सिमरनजीत सिंह। 

2018 हॉकी वर्ल्ड कप: कहां से देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, तो इस वर्ल्ड कप के सभी मैचों का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है, साथ ही इसे लाइव टीवी प्लेटफॉर्म जैसे जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी देखा जा सकता है।  

Web Title: Hockey World Cup 2018: India full schedule, squad, timing, date, Live Telecast, Live Streaming

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे