हॉकी: खिलाड़ियों की सुविधाओं में कमी की शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी!

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2018 20:25 IST2018-01-07T19:40:59+5:302018-01-07T20:25:27+5:30

चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों ने अच्छी सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की थी। हालांकि, अब अधिकारियों का दावा है कि सब ठीक हो गया है।

hockey india senior men national championship in manipur players complaint inadequate facilities | हॉकी: खिलाड़ियों की सुविधाओं में कमी की शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी!

हॉकी खिलाड़ियों ने की अच्छी सुविधा नहीं मिलने की शिकायत

हॉकी इंडिया के 8वें सीनियर मेन नेशनल चैम्पियनशिप-2018 (डिविजन-बी) में हिस्सा लेने मणिपुर पहुंचे खिलाड़ियों द्वारा उन्हें समुचित सुविधाएं मुहैया नहीं कराए जाने की बात पर राज्य के युवा मामलों के अधिकारी और स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रवीण सिंह ने सफाई दी है। प्रवीण सिंह ने कहा है कि अब खिलाड़ियों को कोई शिकायत नहीं है और सबकुछ ठीक हो गया है।

प्रवीण सिंह ने कहा कि अब सभी खिलाड़ी मिली सुविधाओं से संतुष्ट हैं। प्रवीण सिंह के अनुसार, 'जब खिलाड़ी यहां आए तो उन्होंने हॉस्टल के क्षेत्र को देखकर ये सोचा कि उन्हें यही ठहराया जाएगा। हालांकि, अब जबकि उन्हें कमरे मिल चुके हैं तो वो संतुष्ट हैं। हमने उन्हें हीटर, कंबल, कार्पेट और गद्दे मुहैया कराए हैं।'

इससे पहले खिलाड़ियों की ओर से शिकायत आने के बाद हॉकी इंडिया की सीईओ एलिना नोर्मान ने कहा था कि कुछ कमी जरूर है और आयोजन समिति तथा संबंधित अधिकारी इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।


दरअसल, चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों ने अच्छी सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की थी। खिलाड़ियों के मुताबिक उन्हें न तो कंबल दिया गया था और न ही अच्छे खाने की सुविधा थी। साथ ही उचित टॉयलेट की भी सुविधा भी नहीं मिली थी।

Web Title: hockey india senior men national championship in manipur players complaint inadequate facilities

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे