लाइव न्यूज़ :

हॉकी इंडिया ने हरेंद्र सिंह को कोच पद से बर्खास्त किया, इस वजह से गिरी गाज

By विनीत कुमार | Updated: January 9, 2019 19:00 IST

भुवनेश्वर में पिछले साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच खेले गये वर्ल्ड कप में भारत कोई मेडल नहीं जीत सका था।

Open in App
ठळक मुद्देहरेंद्र सिंह की पुरुष सीनियर हॉकी टीम के कोच पद से छुट्टीहरेंद्र को जूनियर टीम की कमान, सीनियर टीम के कोच की तलाश जल्द होगी शुरू

हॉकी इंडिया ने हरेंद्र सिंह को भारत की सीनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच पद से बर्खास्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार साथ ही हॉकी इंडिया ने सीनियर टीम के नये कोच के लिए आवेदन भी मंगाये हैं। हरेंद्र सिंह को जूनियर टीम का कोच बनाया गया है।

हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीत चुके हरेंद्र सिंह को भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए साल 2018 नतीजे के लिहाज से उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हॉकी इंडिया को लगता है कि जूनियर प्रोग्राम में अभी और ध्यान देने से भविष्य में फायदा मिलेगा।'

माना जा रहा है कि पिछले साल के आखिर में भारत में हुए वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की गाज हरेंद्र सिंह पर गिरी है। भुवनेश्वर में पिछले साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच खेले गये वर्ल्ड कप में भारत कोई मेडल नहीं जीत सका था। ग्रुप चरण में बिना किसी हार के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को नीदरलैंड्स ने 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

नीदरलैंड्स से भारत की हार के बाद हरेंद्र अपने एक बयान के कारण भी चर्चा में आये थे और फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (एफआईएच) ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई थी। दरअसल, हरेंद्र सिंह ने भारत की हार के बाद कहा था कि उनकी टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 13 खिलाड़ियों (11 खिलाड़ी और 2 रेफरी) के खिलाफ खेल रही थी।

जूनियर विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे हरेंद्र ने कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन वह टीम का भाग्य नहीं बदल पाये।  भारत ने इंडोनेशिया में एशियन गेम्स में भी खराब प्रदर्शन किया और उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके बाद भुवनेश्वर में विश्व कप में भारतीय टीम क्वॉर्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी थी। 

हॉकी इंडिया ने बहरहाल बताया है कि जल्द ही सीनियर टीम के कोच के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि सुल्तान अजलान शाह कप के लिए फरवरी-2019 से भारतीय टीम की अगली ट्रेनिंग कैम्प लगाई जानी है। सुल्तान अजलान शाह कप की शुरुआत 23 मार्च से होगी।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हरेंद्र को सीनियर के बजाय जूनियर टीम की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला सोमवार को हॉकी इंडिया की एक उच्चस्तरीय समिति ने किया ताकि 2021 जूनियर विश्व कप तथा 2020 और 2024 ओलंपिक के लिये मजबूत आधार तैयार किया जा सके। 

हरेंद्र के कोच रहते हुए जूनियर टीम ने 2016 में खिताब जीता था। इसके बाद वह महिला टीम के कोच थे लेकिन अगस्त सितंबर में एशियाई खेलों से पहले उन्हें पुरूष टीम की जिम्मेदारी सौंप दी गयी जबकि इससे पहले पुरूष टीम के मुख्य कोच रहे सोर्ड मारिन को महिला टीम का कोच बनाया गया था। 

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :हॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...