'पीएम केयर फंड' को लेकर हॉकी इंडिया ने कर दिया कुछ ऐसा, जो शायद ही किसी ने किया हो

By भाषा | Published: April 4, 2020 03:23 PM2020-04-04T15:23:29+5:302020-04-04T15:23:29+5:30

पूरे देश से खिलाड़ियों का योगदान जारी रहा जिसमें शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने भी सात लाख रुपये पीएम केयर्स कोष में दिये।

Hockey India donates Rs 75 lakhs more to PM-CARES Fund, golfer Anirban Lahiri pledges Rs 7 lakhs | 'पीएम केयर फंड' को लेकर हॉकी इंडिया ने कर दिया कुछ ऐसा, जो शायद ही किसी ने किया हो

'पीएम केयर फंड' को लेकर हॉकी इंडिया ने कर दिया कुछ ऐसा, जो शायद ही किसी ने किया हो

हॉकी इंडिया ने शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 75 लाख रुपये और दान में दिये जिससे देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये उसका कुल योगदान एक करोड़ रुपये का हो गया। हॉकी इंडिया ने इससे पहले एक अप्रैल को 25 लाख रुपये दान में दिये थे।

हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने 75 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया। हॉकी इंडिया अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, ‘‘इस संकट को देखते हुए यह समय की जरूरत है और भारत सरकार के साथ एकजुट होने का समय है जो कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये सबकुछ कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इतने वर्षों में देशवासियों का काफी समर्थन मिला है जिन्होंने हमें विभिन्न चुनौतियों के दौर में प्रेरित करना जारी रखा। अब समय भारत वासियों को वापस देने का है जिसके लिये हम जितना कर सकते हैं, कर रहे हैं।’’

हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह भी मुश्ताक के विचारों से सहमत थे। उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया हमेशा जरूरत के समय में मदद करने पर भरोसा रखता है और मुझे गर्व है कि कार्यकारी बोर्ड ने मिलकर एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री केयर्स कोष में देने का फैसला किया।’’

पूरे देश से खिलाड़ियों का योगदान जारी रहा जिसमें शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सात लाख रुपये पीएम केयर्स कोष में दिये। लाहिड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘इस मुश्किल के समय में मैं अपने प्रशंसकों से योगदान करने का आग्रह करूंगा। मैंने पीएम केयर्स कोष में सात लाख रुपये का दान दिया है और साथ ही जोमैटो फीडिंग इंडिया अभियान में भी 100 परिवारों की मदद कर रहा हूं।’’ भारत में अभी तक कोविड-19 से 3,000 के करीब लोग संक्रमित हैं जबकि 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Hockey India donates Rs 75 lakhs more to PM-CARES Fund, golfer Anirban Lahiri pledges Rs 7 lakhs

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे