एफआईएच प्रो लीग का स्थगन 17 मई तक बढ़ा, भारतीय टीम के मैच होंगे प्रभावित

By भाषा | Updated: March 19, 2020 19:06 IST2020-03-19T19:06:40+5:302020-03-19T19:06:40+5:30

भारतीय पुरुष टीम को 25 और 26 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ बर्लिन में दो मैच खेलने थे जबकि इसके बाद उसने लंदन दो और तीन मई को ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना था।

FIH Pro League postponement extended to May 17 due to COVID-19; India fixtures affected | एफआईएच प्रो लीग का स्थगन 17 मई तक बढ़ा, भारतीय टीम के मैच होंगे प्रभावित

एफआईएच प्रो लीग का स्थगन 17 मई तक बढ़ा, भारतीय टीम के मैच होंगे प्रभावित

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रो लीग के सभी मैचों को अब 17 मई तक स्थगित कर दिया है। इनमें भारत के मैच भी शामिल हैं। एफआईएच ने पिछले शनिवार को प्रो लीग के सभी मैचों को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था।

विश्व हॉकी की सर्वोच्च खेल संस्था ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 प्रकोप के ताजा घटनाक्रम के आधार पर और विश्व भर संबंधित सार्वजनिक अधिकारियों की प्रतिक्रिया के आधार पर एफआईएच ने सभी भागीदार राष्ट्रीय महासंघ के समर्थन से एफआईएच हाकी प्रो लीग को स्थगित करने की समयसीमा 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया।’’

भारतीय पुरुष टीम को 25 और 26 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ बर्लिन में दो मैच खेलने थे जबकि इसके बाद उसने लंदन दो और तीन मई को ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना था। भारत को इसके बाद 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है और फिर उसे पांच और छह जून को अर्जेंटीना से भिड़ने के लिये टुकुमान जाना है।

भारत का एफआईएच प्रो लीग में आखिरी मुकाबला स्पेन से होगा, जिससे उसे वेलेंसिया में 13 और 14 जून को खेलना है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी मैचों के लिये यूरोप का दौरा नहीं करने का पहले ही फैसला कर चुके हैं।

Web Title: FIH Pro League postponement extended to May 17 due to COVID-19; India fixtures affected

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे