पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के दावे ने मचाया तहलका, साल 1983 में टीम ने की थी तस्करी

By भाषा | Published: May 31, 2020 06:43 PM2020-05-31T18:43:32+5:302020-05-31T18:43:32+5:30

Ex-captain Hanif Khan claims Pakistan hockey team smuggled goods in 1983 | पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के दावे ने मचाया तहलका, साल 1983 में टीम ने की थी तस्करी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के दावे ने मचाया तहलका, साल 1983 में टीम ने की थी तस्करी

पाकिस्तान के पूर्व हॉकी कप्तान हनीफ खान ने आरोप लगाया कि 1983 में हांगकांग से वापस आते समय उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों ने देश में बहुमूल्य सामानों की तस्करी की थी।

उस समय टीम की बागडोर संभालने वाले हनीफ ने दावा करते हुए कहा, ‘‘हम 1983 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद हांगकांग से वापस लौट रहे थे तब टीम के सामान के साथ ‘कार स्पेयर पार्ट्स, वीसीआर, ग्लास फ्रेम’ जैसे चीजों को तस्करी कर पाकिस्तान लाया गया था। उन दिनों ये सामान देश में प्रतिबंधित थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय तस्करी के सामान की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये थी। सीमा शुल्क अधिकारियों की जांच में टीम के कुछ सदस्य/अधिकारी तस्करी के गिरोह में शामिल पाए गए।’’

हाल के दिनों में राष्ट्रीय टीम के साथ मुख्य कोच और मैनेजर की भूमिका निभाने वाले हनिफ ने कहा, ‘‘बाद में इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया।’’

Web Title: Ex-captain Hanif Khan claims Pakistan hockey team smuggled goods in 1983

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे