कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में धीमी मौत मर सकती है हॉकी: पीएचएफ

By भाषा | Updated: May 3, 2020 11:05 IST2020-05-03T11:05:20+5:302020-05-03T11:05:20+5:30

Pakistan Hockey: पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने कहा है कि पहले ही वित्तीय समस्याओं से जूझ रही पाकिस्तानी हॉकी के लिए कोरोना वायरस ने स्थिति नाजुक बना दी है और ये खेल यहां धीमी मौत मर सकता है

Coronavirus could lead to hockey's slow death in Pakistan: PHF | कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में धीमी मौत मर सकती है हॉकी: पीएचएफ

'कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में धीमी मौत मर सकती है हॉकी'

Highlightsकोरोना वायरस महामारी का हॉकी पर बेहद नकारात्मक असर पड़ रहा है: आसिफ बाजवाकोरोना महामारी के कारण कई खिलाड़ी बेरोजगार हो गये हैं: बाजवा

कराची:पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के महासचिव आसिफ बाजवा ने कहा कि पहले ही वित्तीय समस्याओं से जूझ रही पाकिस्तानी हॉकी के लिए कोरोना वायरस महामारी ने स्थिति और नाजुक बना दी है और इससे देश का यह राष्ट्रीय खेल धीमी मौत मर सकता है। पाकिस्तान ने ओलंपिक में तीन स्वर्ण और चार बार विश्व कप जीता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिसके कारण उसे प्रायोजक नहीं मिल रहे हैं।

ऐसे में पाकिस्तानी हॉकी को अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में कोविड-19 महामारी ने उसकी स्थिति और बदतर कर दी है। बाजवा ने शनिवार को कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी का हॉकी पर बेहद नकारात्मक असर पड़ रहा है। पहले ही पीएचएफ और यह खेल देश में वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे थे और अब स्थिति बदतर हो गयी है।’’

उन्होंने कहा कि महामारी के कारण कई खिलाड़ी बेरोजगार हो गये हैं और उनके पास अब आय का कोई साधन नहीं है। पूर्व ओलंपियन बाजवा ने कहा, ‘‘महासंघ भी दुर्भाग्य से ऐसी वित्तीय स्थिति में नहीं है कि वह खिलाड़ियों की मदद कर सके। ’’ उन्होंने कहा कि जब खेलों की वापसी होगी तब भी पाकिस्तान हॉकी की मुश्किलें कम नहीं होंगी।

बाजवा ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में हाकी सहित खेलों की स्थिति बदतर है। जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तब भी पीएचएफ को सीनियर और जूनियर टीमों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये बाहर भेजने के लिये काफी धनराशि की जरूरत पड़ेगी।’’ 

कोरोना वायरस महामारी का घातक असर है जारी है और इसकी वजह से दुनिया भर में 34 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे 2.44 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus could lead to hockey's slow death in Pakistan: PHF

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे