हॉकी खिलाड़ियों को हार के बाद क्या सिर मुंडवाने के लिए कहा गया था!, जांच के दिये गये आदेश

By भाषा | Updated: January 21, 2019 16:59 IST2019-01-21T16:59:45+5:302019-01-21T16:59:45+5:30

बंगाल की अंडर 19 टीम जबलपुर में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (बी डिविजन) में नामधारी एकादश से 1-5 से हार गई थी।

bengal under 19 hockey players head shaved after defeat probe ordered | हॉकी खिलाड़ियों को हार के बाद क्या सिर मुंडवाने के लिए कहा गया था!, जांच के दिये गये आदेश

हॉकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोलकाता: बंगाल हॉकी संघ ने एक मैच में हार के बाद अंडर-19 खिलाड़ियों से सिर मुंडवाने को कहने वाली घटना की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। बीएचए सचिव स्वप्न बनर्जी के अनुसार, 'समिति का गठन सोमवार शाम तक किया जायेगा और जो भी जिम्मेदार होगा, उसे सजा मिलेगी।’ 

बंगाल की अंडर 19 टीम जबलपुर में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (बी डिविजन) में नामधारी एकादश से 1-5 से हार गई थी। कोच आनंद कुमार ने कथित तौर पर खिलाड़ियों को हाफटाइम में कहा कि हारने पर उन्हें सिर मुंडवाना होगा।

टीम के कुछ सदस्यों ने कहा कि कोलकाता लौटने पर निराशा और सम्मान की वजह से उन्होंने ऐसा किया भी लेकिन कुछ सदस्यों ने कहा कि उनसे जबर्दस्ती ऐसा कराया गया।

कोच ने कहा, 'मैने मैच के दौरान उन्हें डांटा जरूर लेकिन ऐसा कुछ नहीं कहा। मैं उनसे जबर्दस्ती क्यो करूंगा। मैं खिलाड़ियों से इस बारे में बात करूंगा। मेरी पत्नी अस्पताल में है लिहाजा मैं उनसे बात नहीं कर सका।' 

साइ निदेशक मनमीत सिंह गोइंडी ने कहा कि वे खिलाड़ियों से बात करके जरूरी कार्रवाई करेंगे।

Web Title: bengal under 19 hockey players head shaved after defeat probe ordered

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे