एशियन गेम्स: भारत रोमांचक सेमीफाइनल में मलेशया से हारा, अब ब्रॉन्ज के लिए पाकिस्तान से भिड़ंत
By विनीत कुमार | Updated: August 30, 2018 20:40 IST2018-08-30T18:17:59+5:302018-08-30T20:40:09+5:30
एक समय भारत जीत की ओर बढ़त दिख रहा था कि तभी 59वें मिनट में गोल ने दोनों टीमों के बराबरी पर ला दिया।

Asian Games 2018
जकार्ता, 30 अगस्त:मलेशिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एक बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर 18वें एशियन गेम्स के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मलेशिया दूसरी बार एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा है। भारत पिछली बार 2014 में इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहा था। हालांकि, इस हार के बाद भारत का लगातार दूसरी बार पुरुष हॉकी में गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है।
मलेशिया ने पेनल्टी शूटआउट और फिर सडन डेथ तक गये रोमांचक मुकाबले में भारत को 7-6 से हराया। इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। निर्धारित समय के दौरान भारत के दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर आये। भारत को पूरे मैच में 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें दो बार उसने मौके को गोल में बदला।
भारत के लिए पहला गोल 33वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। कुछ ही देर बाद 40वें मिनट में फैजल सारी ने गोल कर मलेशिया को बराबरी पर ला खड़ा किया। हालांकि, भारत को इसी गोल के ठीक बाद एक पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार वरुण कुमार ने बिना कोई गलती किये गेंद को गोलपोस्ट में डाल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।
एक समय भारत जीत की ओर बढ़त दिख रहा था कि तभी 59वें मिनट में रहीम मोहम्मद ने मलेशिया को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर एक बार फिर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
भारत पूल-ए में अपने सभी पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था। पिछले साल इंचियोन में गोल्ड मेडल जीतने वाली पुरुष टीम ने अपने पहले पूल-ए मैच में इंडोनेशिया को 17-0 से हराया था। इसके बाद भारत ने हांगकांग को 26-0 और फिर जापान को 8-0 से मात दी थी। इसके बाद दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत ने 5-3 और फिर श्रीलंका को 20-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी।
दूसरी ओर पुरुष हॉकी के एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को भी जापान से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ब्रॉन्ज मेडल के लिए अब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
इससे पहले बुधवार को भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में चीन को हराकर 20 साल बाद एशियन गेम्स के फाइनल में जगह पक्की थी। भारत ने सेमीफाइनल में चीन को 1-0 से हराया। महिला हॉकी के फाइनल में भारतीय टीम का सामना जापान से होना है। जापान की टीम कोरिया को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची है।