एशियन गेम्स: दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: August 26, 2018 21:22 IST2018-08-26T20:08:26+5:302018-08-26T21:22:46+5:30

भारत ने पिछले तीन मैचों में इंडोनेशिया को 17-0, हांगकांग को 26-0 और जापान को 8-0 से हराया था।

asian games 2018 indias mens hockey team beat korea by 5 3 to enter semifinal | एशियन गेम्स: दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की चौथी जीत

जकार्ता, 26 अगस्त: गत चैंपियन भारतीय पुरुष हाकी टीम ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए रविवार को पूल-ए के मैच में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह (पहले मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (चौथे मिनट), ललित उपाध्याय (15वें मिनट), मनप्रीत सिंह (49वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (55वें मिनट) ने गोल किए। कोरिया की तरफ से मानजेई जुंग (33वें और 35वें मिनट) और जोंगह्युन जेंग (59वें मिनट) ने गोल दागे।

इस जीत की बदौलत भारत चार मैचों में चार जीत के साथ 12 अंक जुटाकर पूल ए में शीर्ष पर चल रहा है। गत चैंपियन टीम अब अपने अंतिम पूल मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा। भारतीय टीम ने भले ही पूल में लगातार चौथी जीत दर्ज की होगा लेकिन हरेंद्र सिंह की टीम कोरिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाई।

भारत ने पिछले तीन मैचों में इंडोनेशिया को 17-0, हांगकांग को 26-0 और जापान को 8-0 से हराया था। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत और 14वें नंबर की टीम कोरिया के बीच पहले दो क्वार्टर में अंतर साफ नजर आया लेकिन मध्यांतर के बाद कोरिया ने वापसी की और तीसरे क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन किया।

भारत ने मैच की शानदार शुरुआत की जब रूपिंदर ने पहले ही मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई जिसके चिंगलेनसाना ने दोगुना कर दिया। भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन दोनों पर ही टीम गोल करने में नाकाम रही।

दूसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में ही ललित ने सिमरनजीत के हवा में मिले पास को गोल में पहुंचाकर भारत को 3-0 से आगे किया। कोरिया की टीम हालांकि तीसरे क्वार्टर में हावी रही। जुंग ने 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर स्कोर 1-3 किया और दो मिनट बाद कप्तान जुंग ने एक और गोल दागकर भारत को हैरान कर दिया।

भारतीय टीम ने हालांकि इसके बाद वापसी की और रिवर्स हिट पर मनप्रीत और आकाशदीप के मैदानी गोलों की बदौलत स्कोर 5-2 किया। 
रूपिंदर की डिफेंस में गलतियों की बदौलत कोरिया को लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले जिसमें से एक को जेंग ने गोल में बदलकर स्कोर 3-5 किया।

मुख्य कोच हरेंद्र हालांकि अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे विशेषकर इसलिए कि टीम ने पांच पेनल्टी कार्नर बर्बाद किए जबकि उसके पास टीम में चार ड्रैगफ्लिकर मौजूद हैं।

Web Title: asian games 2018 indias mens hockey team beat korea by 5 3 to enter semifinal

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे