एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता घोषित, बारिश के कारण नहीं हो सका फाइनल

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2018 09:18 IST2018-10-29T09:04:34+5:302018-10-29T09:18:06+5:30

भारतीय टीम शनिवार को जापान को सेमीफाइनल में 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं, पाकिस्तान ने मलेशिया को हराया था।

asian champions trophy india pakistan joint winners final called off because of rain | एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता घोषित, बारिश के कारण नहीं हो सका फाइनल

भारतीय हॉकी टीम (फोटो- हॉकी इंडिया)

नई दिल्ली: बारिश के कारण रद्द हुए फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से पुरुषों की हॉकी एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का विजेता घोषित कर दिया गया। टूर्नामेंट के पांचवें सत्र का फाइनल मस्कट में खेला जाना था हालांकि, बारिश के कारण ये मैच भारतीय समयानुसार रविवार देर रात नहीं हो सका।

भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही इस खिताब को इससे पहले दो-दो बार अपने नाम किया था और इस बार वे संयुक्त विजेता बने हैं। भारत 2016 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैम्पियन बना था।

भारतीय समय के अनुसार यह मैच रविवार देर रात 10.40 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद टूर्नामेंट के निदेशक ने भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कोच से चर्चा के बाद फाइनल को रद्द करने का फैसला किया।

पिछली बार का चैम्पियन भारत इस टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंचा था। भारत ने 20 अक्टूबर को राउंड-रॉबिन मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी थी।

फाइनल से पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले मलेशिया ने जापान को शूटआउट में 3-2 से हराया। निर्धारित समय तक यह मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा था। एशियन गेम्स-2018 के फाइनल में भी यही दोनों टीमें भिड़ी थी और तब जापान चैम्पियन रहा था।

भारतीय टीम शनिवार को जापान को सेमीफाइनल में 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने मलेशिया को 3-1 (शूट-आउट) से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की थी।

भारतीय टीम को अब इस टूर्नामेंट के बाद हॉकी वर्ल्ड कप में खेलना है। एफआईएच वर्ल्ड कप का आयोजन भुवनेश्वर में होना है और इसका आगाज 28 नवंबर से होना है।

Web Title: asian champions trophy india pakistan joint winners final called off because of rain

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे