मस्कट, 21 अक्टूबर: भारत ने यहां एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी टूर्नांमेंट में शनिवार को पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले साउथ कोरिया को 3-1 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही भारत छह देशों के इस टूर्नामेंट में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
भारत ने इस साल के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। भारत ने जकार्ता के एशियाई खेलों में भी पाकिस्तान को 2-1 से पराजित किया था।
हालांकि पाकिस्तान ने मोहम्मद इरफान जूनियर के गोल की बदौलत भारत पर शुरुआत बढ़त बना ली थी, लेकिन भारत ने दूसरे क्वार्टर में मैच में वापसी करते हुए 24वें मिनट में बराबरी कर ली। 33वें मिनट में दूसरा गोल कर भारत ने बढ़त ली और 42वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने मैदानी गोल दागकर इस बढ़त को 3-1 कर दिया।
वर्तमान रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारतीय टीम अपने अगले मैच में 21 अक्टूबर को जापान से भिड़ेगी, तो वहीं पाकिस्तान की टीम 22 अक्टूबर को ओमान से खेलेगी।